आमतौर पर केक तो सभी को बहुत पसंद होता है| सभी अपने जन्मदिन और अलग-अलग अवसर पर केक काटकर खुशी मनाते हैं| लेकिन तमिलनाडु की एक बेकरी ने केक के साथ कुछ ऐसा किया कि लाखों लोग आज उन्हें सराह रहे हैं| बता दें कि तमिलनाडु की एक बेकरी ने मशहूर फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को 6 फुट लंबा केक बनाकर श्रद्धांजलि दी है| साथ ही बेकरी ने खेल के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया है|
हर वर्ष यह बेकरी अलग-अलग लोगों को केक बनाकर देती है श्रद्धांजलि
तमिलनाडु की यह बेकरी हर वर्ष इसी प्रकार केक बनाकर सेलेब्रिटीस को श्रद्धांजलि देती है और अपने अनोखे अंदाज़ में प्रेरणादायी संदेश भी लोगों तक पहुंचाती है| इस बार इस बेकरी ने अर्जेंटीना के मशहूर खिलाड़ी डिएगो माराडोना को 6 फुट लंबा केक बनाकर श्रद्धांजलि दी है| इससे पहले यह बेकरी एपीजे अब्दुल कलाम को भी ऐसे ही श्रद्धांजलि दे चुकी है| बता दें कि डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए हुए केक में 270 अंडे और 60 किलो चीनी का प्रयोग किया गया है|
केक बनाकर लोगों को किया खेल के प्रति जागरूक
बेकरी ने यह केक बनाकर लोगों को खेल का महत्व समझाने का प्रयास किया है| इसके माध्यम से उन्होंने बताया है कि युवा पीढ़ी को फोन की दुनिया से बाहर निकलकर मैदान में जाकर खेलना चाहिए और अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होना चाहिए| बता दें कि डिएगो माराडोना अर्जेंटीना के एक मशहूर फुटबाल खिलाड़ी हैं जिनका पिछले माह 25 नवम्बर 2020 को हार्ट अटैक के कारण देहांत हो गया था|