New Delhi: शादी की सालगिरह थी। पत्नी के लिए पति की ओर से शानदार पार्टी दी गई थी। अब पत्नी इस इंतजार में थी कि आज पति देव सोने व चांदी के आभूषण गिफ्ट में देंगे। लेकिन पति ने अपनी पत्नी को ज्वैलरी नहीं दी ,बल्कि उसके लिए चांद पर तीन एकड़ जमीन खरीद कर दी है। पति ने पत्नी को कहा है कि यह तुम्हारे लिए सालगिरह का तोहफा है। अब पत्नी भी बेहद खुश है। शायद उसने भी नहीं सोचा था कि उसका पति कभी ऐसा भी गिफ्ट दे सकता है। यह कहानी है धमेंद्र और सपना अनीजा की। जो कि अजमेर में रहते हैं।
शादी के आठवीं सालगिरह थी
धमेंद्र ने बताया कि वह अपनी आठवीं सालगिरह पर कुछ खास करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सपना के लिए चांद पर जमीन खरीदा है। उन्होंने बताया कि मैं देने के लिए दूसरी चीज भी दे सकता था। लेकिन मैं दूसरे लोगों से हटकर कुछ करना चाहता था।
जमीन खरीदने के लिए लगा एक साल
धमेंद्र बताते हैं कि उन्हें जमीन खरीदने में लगभग एक साल का वक्त लगा है। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर, यूएसए की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से जमीन खरीदी है।
राजस्थान का पहला आदमी बना
धमेंद्र बताते हैं कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है। वह बताते हैं कि वह राजस्थान के पहले आदमी हैं, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदा है।
क्या कहा धमेंद्र की पत्नी ने
चांद पर जमीन गिफ्ट के तौर पर पाकर धमेंद्र की पत्नी सपना ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है, उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि उन्हें ऐसा गिफ्ट मिलेगा।
बताते चले कि कुछ माह पहले बोधगया के रहने वाले एक शख्स ने भी शाहरुख व सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरणा लेते हुए अपने जन्मदिवस के मौके पर चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद ली थी।