आपने कई छोटे बच्चों की बहादुरी के किस्से सुने और देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे छोटे व मासूम बच्चे की बहादुरी से अवगत करवाएंगे, जिसे पढक़र आप भी दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे। 7 साल के इस मासूम बच्चे ने अपनी छोटी से उम्र को पीछे छोड़ते हुए ऐसा काम किया, जिसे सुनने के बाद आपके रौंगटे भी खड़े हो जाएंगे।
अमेरिका का है यह हादसा
जी हां यह बड़ा और बहादुरी वाला कारनामा किया है एली नामक 7 साल के बच्चे ने। यह घटना है अमेरिका के टिनसिस शहर की। बीते 8 दिसंबर को निकोल और क्रिस डेविडसन नामक दपंत्ति ने रात के समय अपने तीनों बच्चों को खाना खिलाकर सुला दिया। इसके बाद यह दोनों दपंत्ति भी गहरी नींद में सो गए। इस दौरान कुछ समय ही बीता था कि तभी निकोल को अपने घर में कुछ जलने की बू आई और धुंए की वजह से उसकी आंखेंं खुल गई।
मकान में देखी आग की लपटें
आंखें खुलते ही देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है। यह देखकर दोनों पति-पत्नी अपने घर को खाक होते देख रहे थे। अफरा तफरी के माहौल में दोनों ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकालना शुरू कर दिया। दोनों बच्चे तो घर से सुरक्षित बाहर निकल आए, मगर उनकी 22 महीने की बच्ची जलते हुए घर के अंदर ही रह गई। यह देखकर दोनों पति-पत्नी के हाथ पांव फूल गए और वह रोने लगे। घर में आग लगी होने की वजह से उनकी भी हिम्मत नहीं हुई कि वह अपनी बच्ची को बाहर निकाल लाएं।
बहन को बचाने आग में कूदा बालक
मगर तभी एक साथ ऐसा वाक्या हुआ, जिसकी किसी को सपने में भी उम्मीद नहीं थी। इस संकट के वक्त निकोल के 7 साल के बेटे एली ने आव देखा ना ताव और धू-धू करते हुए अपने घर में घुसकर पालने में सो रही अपनी बहन को सुरक्षित उठाकर बाहर ले आया। यह देखकर दोनों मां-बाप अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व महसूस करने लगे। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसने अपने दांतों तले उंगली दबा ली। इस बच्चे की बहादुरी पर आज हर किसी को गर्व महसूस हो रहा होगा।