New Delhi: फिल्म स्टार अक्षय कुमार की फिल्म इंटरटेनमेंट तो आपने देखी ही होगी। जिसमें एक डॉग के नाम पर अक्षय कुमार के पिता अपनी सारी जायदाद लिख देते हैं। फिल्म में डॉग का नाम इंटरटेनमेंट होता है। कुछ इसी अंदाज में एक किसान ने अपनी आधी जायदाद अपने डॉग के नाम कर दिया है। जो भी इस खबर के बारे में जान रहा है, वह हैरान हो रहा है कि आज के समय में कोई कैसे कर सकता है।
यहां का है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का है। यहां पर एक किसान ने अपने बेटे के नाम कुछ भी नहीं छोड़ा है। उसने अपनी आधी जायदाद डॉग के नाम कर दिया है।
पत्नी के नाम आधी जायदाद
किसान ने डॉग के साथ ही साथ पत्नी के नाम भी आधी जायदाद लिख दी है। किसान की पत्नी का नाम चंपा है। बताया जा रहा है कि बाडीबाडा गांव के निवासी किसान ओम नारायण ने अपने डॉग की वफादारी का फल उसे दिया है।
बेटे से रोज होता था विवाद
गांव के निवासी बताते हैं कि किसान का अपने बेटे के साथ रोज विवाद होता था। और बेटा उन्हें बात-बात ताना भी मारा करता था। रोजाना हो रहे विवाद से तंग आकर किसान ने अपनी इच्छा से अपनी सारी जायदाद में 50-50 करते हुए पत्नी व डॉग के नाम कर दी है।
डॉग को बनाया अपना वारिस
50 साल के किसान ओम नारायण वर्मा ने कहा कि मेरी सेवा मेरी पत्नी व मेरे डॉग ने की है। इसलिए उन्होंने अपनी जायदाद में से दो एकड़ जमीन डॉग के नाम कर दी है। वहीं उन्होंने डॉग को अपना वारिस भी घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके मरने के बाद उनकी सारी संपत्ति डॉग व पत्नी में आधी-आधी बांटी जाएगी। बता दें कि किसान का बेटा भी है, जिसके नाम किसान ने कुछ भी नहीं दिया है।