नये साल के शुरु होते ही पार्टियों का दौर भी शुरू हो जाता है. कोरोना के कारण इस साल पार्टियों पर ग्रहण लगा गया है. लेकिन पार्टी करने वाले अपने लिए कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. पार्टी का मतलब खाना-पीना और डांस ही होता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस देश के लोग सबसे ज्यादा समय खाना खाने में लगाते हैं.
OECD जिसका फूल फॉर्म ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट है. इस संस्था ने विभिन्न देशों के लोगों की जीवनशैली और खानपान का आकलन किया है. जिसके अनुसार फ्रांस के लोग सबसे ज्यादा 2 घंटे 13 मिनट तक खाना खाते हैं. फ्रांस के लोग ज्यादातर हरी सब्जियां और आलिव चीजें खाते हैं.
इटली के लोग खाना खाने में प्रतिदिन 2 घंटे 7 मिनट का समय देते हैं. यहां खाने-पीने के सबसे ज्यादा शौकिन लोग रहते हैं. इसलिए देश में सालभर फूड फेस्टिवल चलता रहता है. स्पेन के लोग खाने को भग्वान का रूप मानते हैं. यहां कोई भी खाने को बर्बाद नहीं करता है.
कोरिया के लोग खाने और सोने के शौकिन हैं. यहां के लोग खाने को केवल 1 घंटा 45 मिनट देते हैं. यह लोग अपने डिश को लेकर बेहद आक्रमक होते हैं. कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच फूड पुल की तरह काम करता है. इन दोनों देशों की दोस्ती खाने की वजह से बढ़ती है.
चीन के लोग खाना बहुत जल्दी पका लेते हैं. यह लोग खाने बनाने में ज्यादा समय व्यतीत नहीं करते हैं. यहां के लोग प्रतिदिन 1 घंटा 40 मिनट खाना खाने में व्यतीत करते हैं.
जर्मनी के लोग 1 घंटा 35 मिनट के अंदर खाना खा लेते हैं. यहां के लोग होटल के बजाय घर में बना हुआ खाना खाते हैं. यह लोग बैठकर आराम खाना खाना पसंद करते हैं.
सबसे आखिरी में आता है हमारा प्यारा देश भारत. भारत के लोग खाना खाने में 1घंटा 24 मिनट खर्च करते हैं. यहां लोग खाने से ज्यादा बनाने में समय व्यतीत करते हैं. भारतीय महिलाएं ही अकसर घर में खाना पकाती हैं.