New Delhi: देशभर में नए कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोराना महामारी से भी देश के लोग जूझ रहे हैं। साल 2020 भी खत्म होने के कगार पर है। इसी बीच एक खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे सुनकर व पढक़र आप भी कहेंगे कि बेटा हो तो राहुल जैसा हो। दरअसल, 12वीं क्लास के छात्र राहुल ने किसानों के लिए एक ईको-फ्रेंडली ट्रैक्टर बनाया है।
कौन है राहुल
राहुल 16 साल के हैं, और 12वीं क्लास के छात्र हैं। वह यूं तो बिहार के छपरा के रहने वाले हैं। लेकिन गोरखपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ रहे हैं। राहुल को जिले में युवा वैज्ञानिक के तौर पर लोग बुलाते हैं।
इस फेस्टिवल में लगातार टॉप किया
राहुल ने लगातार तीन साल से इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें साल 2018 में रोटी मेकर , 2019 में बैटरी से चलने वाली साइकिल व 2020 में ऑनलाइन हुए इस फेस्टिवल में बैटरी से चालित ट्रैक्टर बनाकर पहला स्थान लिया है।
क्या कहते हैं राहुल
राहुल अपने ईको-फ्रेंडली ट्रैक्टर के बारे में बताते हैं कि बैटरी से यह ट्रैक्टर चलता है। चलने के दौरान इसमें आवाज नहीं आती है। वहीं इसमें ईधन का प्रयोग नहीं किया गया है। वह बताते हैं कि यह ट्रैक्टर 70 किमी की स्पीड से 3 घंटे में एक एकड़ खेत जुताई कर लेता है। इस ट्रैक्टर को बनाने में 1.50 लाख रुपये का खर्चा आया है।
राहुल के पिता भी हैं किसान
राहुल बताते हैं कि उनके पिता एक किसान हैं। अन्य किसानों की तुलना में उनके पिता को भी खेत जुताई में काफी परेशानी होती थी। जिसे देखते हुए उन्होंने ईको फ्रेंडली ट्रैक्टर बनाने के बारे में सोचा। राहुल बताते हैंवह अब इस तरह के और ट्रैक्टर बनाएंगे और किसानों को कम कीमत पर उपलब्ध कराएंगे।