New Delhi: जान तो जान होती है, चाहे वह किसी इंसान की हो या फिर किसी जीव की। हर इंसान की यह जिम्मेदारी बनती है कि जब भी किसी की जान को बचाने का मौका मिले तो वह मदद करने के लिए आगे आए। आज बात एक ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन की। जिसमें एक बिल्ली को सुरक्षित बचा लिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे लोग एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आयरलैंड की बताई जा रही है। जहां एक बिल्ली खंभे पर चढ़ जाती है, लेकिन नीचे उतरने में उसे काफी तकलीफ होती है। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा वाइल्ड लाइफ टीम को सूचना दी जाती है,.सूचना मिलने के बाद वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंचती है, और बिल्ली को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर देती है।
घंटो चला रेस्क्यी ऑपरेशन
जानकार बताते हैं कि बिल्ली को बचाने के लिए घंटो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक फायरफाइटर्स क्रेन का सहारा लिया गया। आख्रिकार रेस्क्यू टीम ने बिल्ली को सुरक्षित बचा लिया और उसे नीचे लेकर आए। बताया जा रहा है कि बिल्ली को जिस वक्त नीचे उतारा गया, वह काफी डरी हुई थी,। इसके बाद उसे पानी पिलाया गया, नॉर्मल किया गया। खाना खिलाने के बाद उसने थोड़ा आराम किया। जिसके बाद उसे जंगल छोड़ दिया गया है।
सोशल मीडिया पर आई ऐसी प्रतिक्रिया
बिल्ली को बचाने वाले रेस्क्यू टीम को जहां लोग थैंक्यू कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग मजाक करते हुए लिख रहे हैं कि हमारे गांव में भी अकसर कुएं मेंं बिल्ली गिर जाती है, $कप्या उन्हें भी रेस्क्यू कीजिए। दूसरे यूजर लिखते हैं कि बिल्ली की जान बचाकर वहां की रेस्क्यू टीम ने दिखा दिया कि जान जो जान होती है, जाहे इंसान की हो या फिर किसी जीव की। बताते चले कि इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है।