New Delhi: हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा उससे भी बढक़र नाम कमाए.और बेटे का भी एक ही मिशन होता है कि वह अपने पिता के सभी सपने को पूरा करे। टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का भी एक ही सपना था कि उनका बेटा टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेले। पिता के इस सपने को सिराज ने पूरा भी किया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट किया है। सिराज ने दूसरे टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है।
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे सिराज
सिराज के पिता का देहांत 20 नवंबर को हुआ था। वहीं सिराज ऑस्ट्रेलिया के लिए जा चुके थे। कोराना के नियमों को देखते हुए वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। जिसका उन्हें बेहद दुख है।
सिराज के भाई ने कहा पिता का सपना हुआ पूरा
सिराज के भाई इस्माइल ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि सिराज टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेले। जिसे सिराज ने पूरा किया है। उन्होंने जब पहला विकेट लिया तो आसमान में देखकर अपने पिता को याद करने लगे थे। जिस पर टीम के दूसरे साथियों ने उनका हौसला बढ़ाया था।
सिराज को देखने के लिए सुबह 4 बजे ऑन हुआ टीवी
सिराज का टेस्ट डेब्यू देखने के लिए परिवार के लोग सुबह चार बजे से तैयार हो गए थे। टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाए बैठे परिवार को खुशी का वह लम्हा भी देखने को मिला, जब सिराज ने विकेट लिया। पूरा परिवार सिराज की इस खुशी में झूमने लगा।
वनडे-टी-20 के बाद टेस्ट टीम में शामिल हुए सिराज
सिराज के परिवार का सपना था कि वह टीम इंडिया के लिए खेले, जिसे सिराज ने पूरा किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे-टी-20 व अब टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत दिख रहे मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन का विकेट लिया था।