New Delhi: सर्दी का मौसम शुरु हो चुका है। सुबह व शाम के बीच तेज ठंड़ी हवाओं से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरु कर दिया है। लेकिन उनका क्या जिनके पास गर्म कपड़े तो दूर रहने का कोई उचित ठिकाना नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उन बेजुबान स्ट्रीट डॉग की जो इस सर्दी में सडक़ पर सोने को मजबूर हैं। न ही उनके लिए कोई शेल्टर होम है, और न ही उन्हें कोई अपनाना चाहता है। ऐसे में वह खुद को सर्दी से बचाने के लिए एटीएम रुम में पहुंचते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें कुछ स्ट्रीट डॉग ठंड़ से बचने के लिए एटीएम का रुख कर रहे हैं। फोटो में आप देखेेंगे कि सारे के सारे स्ट्रीट डॉग सो रहे हैं। ट्विटर पर अनीता चौहान नाम के यूजर ने इस फोटो को पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि इतनी सर्दी में एटीएम को अपना घर बना लिया। हालांकि यह फोटो कब की है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
वायरल फोटो पर क्या कहा लोगों ने
एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि स्ट्रीट डॉग के होने से एटीएम बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं कि यह नये भारत की बैंकिंग व्यवस्था है। चोर की हिम्मत तो दूर कोई अपने पैसे निकालने के लिए आए तो वह भी दो बार सोचेगा। एक यूजर लिखते हैं कि सुरक्षाकर्मियों की जगह इन स्ट्रीट डॉग की ड्यटी लगाई जाए।
ठंड में कीजिए स्ट्रीट डॉग की मदद
ठंड़ सभी को लगती है, और इंसान तो कैसे भी करके ठंड़ से खुद को बचा लेता है। लेकिन इस सर्दी के दौरान बेजुबान खुद को सर्दी से नहीं बचा पाते हैं। अगर आपके पास स्ट्रीट डॉग हैं तो उन्हें कपड़े के स्वेटर दे दीजिए। और दूसरे लोगों को भी मदद करने के लिए कहिए। यकीन मानिए आपकी ओर से की गई यह मदद, न जाने कितने ही बेजुबानों को इस सर्दी से बचा लेगा।