New Delhi: हर किसी का सपना होता है कि चार पहिया वाहन में मध्यम-मध्यम गीत सुनते हुए किसी हील स्टेशन पर चला जाए। लेकिन यह शौक तब तक ठीक लगते हैं जब तक कि उम्र 55 से कम हो। इसके बाद तो बुढ़ापा दस्तक देता है तो लोग घरों में कुर्सियां तलाशते हैं बैठने के लिए। बहरहाल. आज बात ऐसे एक शख्स की, जिन्हें कार का बेहद की शौक है। वह नई-नई कारें खरीदते हैं। इस शख्स का नाम है के ऑटोकर जे। यह वियना में रहते हैं। इन्होंने अपनी गाड़ी को रखने के लिए एक अलग से बिल्डिंग बनाई है। जिसमें वह अपनी मंहगी गाडिय़ों को पार्क करते हैं।
80 पोर्श कार खरीद चुके हैं
ऑटोकर को कारों से बेहद लगाव है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अब तक 80 पोर्श कार खरीद ली है। हालांकि यह शौक उन्हें बीते कुछ साल पहले ही लगा था।
कार की पार्किंग के लिए बना ली बिल्डिंग
बताया जा रहा है कि वह अपनी पोर्श कार को रखने के लिए अलग से बिल्डिंग बना ली है। जिसकी वजह से उनके चर्चे सोशल मीडिया पर भी हो रहे हैं। बिल्डिंग में एक जगह खिलौने की दुकान भी है।
क्या कहते हैं ऑटोकर
ऑटोकर बताते हैं कि एक दिन वह कहीं जा रहे थे। इसी बीच उनके पास से एक पोर्श कार गुजरी। जिसके प्रति मेरा जुनून भी बढ़ा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मैंने पैसे जोडऩा शुरु कर दिया और एक 911 गाड़ी खरीदी। इसके बाद गाडिय़ों का कलेक्शन बढ़ता रहा।
सोशल मीडिया पर भी चर्चा
सोशल मीडिया पर ऑटोकर के कार की चर्चा हो रही है। एक यूजर लिखते हैं कि अब तक लोगों के रहने के लिए बिल्डिंग को खरीदते देखा था. पहला शख्स मालूम पड़ता है कि जो गाड़ी रखने के लिए बिल्डिंग बना रहा है। दूसरे यूजर लिखते हैं कि शौक चाहे किसी भी चीज की हो हो, अकसर हमें कुछ ऐसा ही करने पर मजबूर करती है। जैसे कि ऑटोकर ने किया।