बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपने घरों को सजाने में व्यस्त हैं. तापसी इंस्टाग्राम पर अपने सपनों के घर में किए गए बदलाव को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. 33 वर्षीय थप्पड़ अभिनेत्री ने अपने घर को सजाने में काफी मेहनत की है. तापसी इस घर में अपनी बहन के साथ रहती हैं. तापसी ने अपनी कमाई से 2016 में मुंबई में तीन बेडरूम वाला अपार्टमेंट खरीदा था.
लॉकडाउन के समय अकसर तापसी अपने घर के अंदर की तस्वीर फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. उन्होंने अपने घर को खुद से सजाया है. उनके घर को यूरोपियन स्टाइल में सजाया गया है. मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली तापसी अपने घर के बाहर कभी नेमप्लेट नहीं लगाती हैं. उनका कहना है कि वह अपने सपनों से मिली—जुली चीजों को घर के बाहर जगह देती हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर साइकिल की तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट में लिखा कि, ‘साइकिल का जमीन पर रहना बहुत आम बात है.’ इसके अलावा उन्होंने घर की दीवार पर पीतल की कटोरी का पोस्टर भी लगा रखा है. लगता है कि तापसी पन्नू अपने घर को नया लुक देने के लिए काफी मेहनत कर रही है. उनके इस पोस्टर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें पुरानी चीज़ों से कितना प्यार है.
उन्होंने अपने घर की दीवारों को सफेद रंग से पेंट करवा रखा है. दीवार पर वारली कला आर्ट की तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘एक घर को मुझे कहानी बतानी चाहिए’ उन्होंने हैशटैग वरलीआर्ट और पन्नूहाउस दिया है. तापसी के घर में फुलकारी आर्ट को भी जगह दी गई है. फुलकारी पंजाबी की फेमस आर्ट है. उनके बेड के पास सीढ़ियां लगी हुई. इन सीढ़ियों के बारे में तापसी का कहना है कि आराम करने से पहले मेहनत करने की जरुरत है. तापसी ने अभी हाल ही में ‘रश्मी रॉकेट’ की शूटिंग खत्म की है. अब वह लूप लपेटा की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगी.