New Delhi: समस्तीपुर के मुक्तापुर में किसान ओम प्रकाश यादव को सरकार का साथ मिला है, जिसकी वजह से उनकी गोभी एक रुपये में नहीं बल्कि 10 गुना अधिक दाम में दिल्ली में बेची गई है। अब दिल्लीवाले खाएंगे समस्तीपुर के इस किसान के खेतों की गोभी। बताते चले कि यादव ने बीते दिनों अपनी गोभी की फसल के कुछ हिस्सों पर ट्रैक्टर चला दिया था। क्योंकि बाजार में गोभी का भाव एक रुपये किलो लगाया गया था। ओम प्रकाश ने कहा था कि सरकार भी मदद नहीं कर रही है, बस क्या, किसान की इस पुकार को सरकार ने सुना और समझा भी है।
केंद्रीय मंत्री ने किया ट्विट
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुक्तापुर के इस किसान को लेकर बुधवार को ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि मुझे मीडिया के द्वारा खबर मिली थी कि बिहार के समस्तीपुर के मुक्तापुर गांव के किसान ओम प्रकाश यादव को अपने खेत में उगाई गोभी की फसल का स्थानीय आढ़त में मात्र एक रुपया प्रति किलो भाव मिल रहा था। निराश होकर किसान ने अपने खेत के कुछ हिस्से पर ट्र्रैक्टर चलवा कर फसल को नष्ट कर दिया।
कल मीडिया के द्वारा मुझे खबर मिली थी कि बिहार के समस्तीपुर के मुक्तापुर गांव के किसान ओम प्रकाश यादव को अपने खेत में उगाई गोभी की फसल का स्थानीय आढ़त में मात्र एक रुपया प्रति किलो भाव मिल रहा था। निराश हो कर उन्होंने अपने खेत के कुछ हिस्से पर ट्रैक्टर चलवा कर फसल को नष्ट कर दिया। pic.twitter.com/0dTKEtYwr4
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 16, 2020
उन्होंने बताया कि किसान और खरीदार की आपसी सहमति कुछ ही घंटों में किसान के बैंक खाते में आधी राशि एडवांस के रुप में पहुंच गई है। मुझे पता चला है कि न सिर्फ ट्रांसपोर्ट उपल्बध करवाया गया, बल्कि बची हुई राशि भी किसान के बैंक खाते में जमा हो गई है। और समस्तीपुर की गोभी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
किसान और खरीदार की आपसी सहमति कुछ ही घंटों में किसान के बैंक खाते में आधी राशि एडवांस के रूप में पहुँच गई। आज मुझे पता चला है कि न सिर्फ ट्रांसपोर्ट उपलब्ध करवाया गया बल्कि बची हुई राशि भी किसान के बैंक खाते में जमा हो गई है और समस्तीपुर की गोभी दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। pic.twitter.com/QZzUfr7MrW
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 16, 2020
उन्होंने एक ओर ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में नए कृषि कानून के तहत किसान अपनी फसल को कहीं भी बेचने की आजादी दे दी है। बिहार का ये किसान जिसे स्थानीय मंडी में मिल रहे दाम से निराश होकर फसल नष्ट करने पर मजबूर होना पड़ा था। अब स्थानीय दाम से दस गुना अधिक दाम पर दिल्ली में अपनी फसल बेच पाया है।
अब @narendramodi सरकार के नए कृषि कानूनों ने किसान को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आज़ादी दे दी है। बिहार का ये किसान जिसे स्थानीय मंडी में मिल रहे दाम से निराश हो कर अपनी फसल नष्ट करने पर मजबूर होना पड़ा था, अब स्थानीय दाम से दस गुना अधिक दाम पर दिल्ली में अपनी फसल बेच पाया है। pic.twitter.com/PdF28aRsYt
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 16, 2020