इस व्यक्ति ने अपने घर के स्वीमिंग पूल में सांस रोककर तैराकी की पे्रक्टिस करते हुए सीधे वल्र्ड रिकार्ड बना दिया। इस शख्स का नाम है स्टिंग, जोकि डेनमार्क का रहने वाला है। महासागर और वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले स्टिंग ने अपने इस कारनामे से वल्र्ड रिकार्ड बना दिया। उन्होंने यह कार्य लोगों को जागरूक करने के लिए किया। दरअसल स्टिंग का मानना है कि लोगों को महासागर व वन्य जीवों को बचाने की दिशा में काम करना चाहिए। इसलिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्टिंग ने ऐसा तरीका निकाला, जिससे वह पूरे वल्र्ड का ध्यान अपनी ओर खींच सके।
स्वीमिंग में इस तरह से की प्रेक्टिस
स्टिंग ने सालों की मेहनत व प्रेक्टिस के दम पर एक ही सांस में 662 फुट गहरे पानी में 8.7 इंच पानी के नीचे तैरकर गिनीज वल्र्ड ऑफ रिकार्ड अपने नाम कर लिया। स्टिंग ने इस कारनामे को अंजाम देने के लिए तैरते हुए केवल एक ही सांस ली। इस कार्य को अंजाम देने के लिए स्टिंग ने 2 मिनट 42 सैकेंड तक अपनी सांस को रोककर रखा।
कठिन परिश्रम के बल पर बनाया वल्र्ड रिकार्ड
स्टिंग का कहना है कि वल्र्ड रिकार्ड बनाने के लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया तथा लगातार अपने घर के स्विमिंग पूल में प्रेक्टिस की है। इसे उन्होंने श्वसन विज्ञान का नाम देते हुए कहा कि अपने अभ्यास के बल पर ही आज वह इस वल्र्ड रिकार्ड को बनाने में सफल रहे हैं। स्टिंग के अनुसार दुनिया भर के लोग वर्ष 2020 के उनके इस वल्र्ड रिकार्ड के वीडियो का स्वागत करते हुए देखकर बेहद खुश हैं।
इस तरह आसान हो जाता है बड़ा काम
स्टिंग के अनुसार मेहनत, कठिन परिश्रम व कभी हार ना मानने की आदत से बड़े से बड़े काम को भी आसानी से किया जा सकता है। स्टिंग का मानना है कि किसी भी काम को बड़ा नहीं मानना चाहिए। यदि आप उसे पूरी ईमानदारी से करोगे तो वह बड़ा काम भी आपके लिए आसान बन जाएगा। स्टिंग ने अपने इसी हौंसले के बल पर इस बड़े व नामुमकिन काम को भी आसान कर दिखाया है। आज दुनिया भर के लोग स्टिंग के हौंसले को सलाम कर रहे हैं।
- Advertisement -