New Delhi: वर्दी पर दाग लगाने वाले कई पुलिसवालों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन हम आपको एक ऐसे पुलिसवाले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक बंदर की जान उस वक्त बचा ली, जब उसे जोरदार करंट लगा था। ताजा मामला यूपी के फिरोजाबाद से आया है। यहां पर थाना उत्तर कैला देवी पुलिस चौकी के अंतगर्त आने वाले क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट करंट की लाइन से एक बंदर संपर्क में आ गया, और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और 30 मिनट के भीतर उसे प्राथमिक उपचार देकर ठीक कर लिया।
फिरोजाबाद पुलिस ने किया ट्विट
। उत्तर प्रदेश पुलिस का संवेदनशील एवं मानवीय चेहरा।
फिरोजाबादः-थाना उत्तर के कैला देवी पुलिस चौकी इंचार्ज उ0नि0 प्रमोद कुमार द्वारा 11000 KV बिजली की लाइन के करंट लगने से गिरे एक बंदर की जान बचाने हेतु फस्ट एड दिया गया। करीब 30 मिनट के प्रयास के फलस्वरुप बंदर स्वस्थ हो गया है। pic.twitter.com/VLpV5tAf8F— Firozabad Police (@firozabadpolice) December 22, 2020
बंदर की जान बचाने के बाद फिरोजाबाद पुलिस की ओर से ट्विट किया गया। बंदर का उपचार करते पुलिस कर्मी और ठीक हो चुके बंदर के साथ पुलिसकर्मी की दो फोटो साझा की गई। पुलिस के द्वारा फोटो पर केपशन भी लिखा गया। पुलिस ने लिखा कि यूपी पुलिस का संवेदनशील एवं मानवीय चेहरा। फिरोजाबाद थाना के कैला देवी चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार द्वारा एक बंदर की जान बचाई गई।
सीनियर आईपीएस ने भी शेयर किया फोटो
One of the finest examples of empathy & kindness – An electrocuted & unconscious monkey was brought to life by the sustained efforts and first aid given by Si Pramod kumar of @firozabadpolice
A Big Salute to Pramod !! pic.twitter.com/u4GV4DDMde
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) December 23, 2020
एसआई प्रमोद के द्वारा बंदर की जान बचाई गई। जिसकी तारीफ उत्तर प्रदेश के सीनियर आईपीएस भी कर रहे हैं। सीनियर आईपीएस राहुल श्रीवास्तव ने भी एसआई प्रमोद के इस निरंतर प्रयास की सराहना की है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
यूपी पुलिस को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया आने लगी। एक यूजर ने लिखा कि यहां की पुलिस सिर्फ बदमाशों का एनकाउंटर नहीं करती, जब मौका मिलता है तो वन्यजीवों की रक्षा करने के लिए भी तत्परता से कार्य करती हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यूपी पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा यूपी पुलिस
यूपी पुलिस के इस एसआई द्वारा जिस तत्परता से बंदर की जान बचाई, उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर भी हो रही है। लोग एक दूसरे को एसआई प्रमोद की कहानी बता रहे हैं।