New Delhi:
शादी का सीजन जारी है, और रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजना का सिलसिला भी जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। इस वायरल कार्ड की खास बात यह है कि वह अन्य कार्ड की तुलना में देखने पर तो सामान्य लगता है, लेकिन कार्ड के खुलने के बाद वह सामान्य कार्ड से एक दम भिन्न हो जाता है। कार्ड के पहले पन्ने पर जहां भगवान गणेश की फोटो लगाई गई है वहीं इसके अंदर शराब की बोतल व चखना भी मौजूद है। यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जिस इलाके में शराबबंदी वहां पहुंचे रिश्तेदारों के लिए कार्ड
शादी के कार्ड में शराब की बोतल के साथ चखना रखा गया है, साथ ही मिनरल वाटर की एक बोतल भी रखी हुई है। खास बात यह है कि जिन इलाकों में शराबबंदी लगाई हुई वहां पर यह शादी के कार्ड भेजे गए थे। जिससे शराबबंदी भी लागू रहे और रिश्तेदार भी शराब पीकर खुश हो जाए
बताते चले कि यह मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर से आया है। यहां पर सरकार के द्वारा शराबबंदी लगाई हुई है। जहां शादी के कार्ड में शराब छुपाकर भेजी गई थी।हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो व फोटो पर स्थानीय प्रशासन भी संज्ञान ले रही है। इसके बाद तय कार्रवाई भी की जाएगी।
आम शादी के कार्ड में गणेश जी की फोटो होती है, और शादी व विदाई से संबंधित सारी चीजे मेंशन रहती है। खास बात यह है कि यह सभी चीजे इस कार्ड में थी,लेकिन जो अन्य कार्ड में नहीं था, वह इस कार्ड में निकला । शराब की बोतल व चखना के साथ मिनरल वाटर वाली वीडियो देख सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, खुशनसीब है वह शख्स जिसे यह शादी का कार्ड मिला। वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं कि क्या विकल्प चुना है. शादी के कार्ड में शराबियों के लिए फूल जुगाड़। ये तो घर बैठे ही पीने का जुगाड़ हो गया।