New Delhi: सर्दियों में सबसे बड़ी सिरदर्दी नहाने की होती है। वह भी तब जब सूरज दादा ने सुबह से ही दर्शन न दिए हो। लेकिन घरवाले नहाने के लिए पीछे पड़ जाते हैं। गर्म पानी होने के लिए लगा दिया जाता है, और इंतजार कि कब गर्म पानी होगा। जब गर्मपानी तैयार होता है तो जैसे ही पानी की बाल्टी को बाथरुम तक ले जाते हैं, पानी न जाने कितनी जल्दी बर्फ बन जाता है। अब परिवार के लोगों से यह भी नहीं कह सकते कि दोबारा से पानी गर्म करो। ऐसे में मजबूरन उसी पानी से नहाना पड़ता है। बहरहाल आज हम आपके लिए इस ठिठुरन वाली ठंड में एक वीडियो लेकर आए, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि भाई कैसे कर लेते हो यह सब।
वीडियो में बच्चा आग के ऊपर नहा रहा है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा लकड़ी जलाकर उस पर एक तस्ला रखकर बैठ जाता है, और पानी से नहाने लगता है।
वीडियो को आईएफएस ने पोस्ट किया
इस वीडियो को आईएफएस पंकज राजपूत ने पोस्ट किया है। इस वीडियो पर केपशन देते हुए उन्होंने लिखा कि आवश्यकता अविष्कार की जननी है। वहीं बताते चले कि इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में गर्म पानी की सिरदर्दी खत्म
वीडियो को देखने पर लगता है कि यह मजाक के लिए बनाया गया है। लेकिन अकसर गांव-देहात के बच्चे इसी तरह से गर्म पानी करके नहाते हैं। हालांकि यह एक वक्त के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं कि क्या गजब का अविष्कार है। पानी भी गर्म होता रहेगा, और शरीर भी। दूसरे यूजर लिखते हैं कि इस तरह के विकल्प आते कहां से हैं। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि भाई बच्चा देखों कितनी मस्ती से नहा रहा है। जैसे मानों आग का बिल्कुल डर ही नहीं है।