New Delhi: क्रिकेट ग्राउंड में जब भी बल्लेबाजों के द्वारा लंबे छक्के लगाए जाते हैं तो पवेलियन में बैठे दर्शक गेंद को लपकने के लिए अपनी कुर्सियों से उठ कर खड़े हो जाते हैं। पिछले साल भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-ट्वेंटी सीरीज में भारतीय टीम के दमदार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दूसरे टी-ट्वेंटी मैच में जोरदार छक्का लगाया था। जिसे दर्शकों के बीच बैठी एक 16 साल की युवती ने लपक लिया था। उन दिनों में इस युवती की काफी तारीफ हुई थी। सोशल मीडिया पर इस युवती की फोटो वायरल हुई थी। जिस दौरान युवती ने कैच पकड़ा था, इनके साथ फोटो खींचवाने के लिए दर्शकों की लंबी कतार लग गई थी। अब यह युवती एक बार फिर चर्चा में हैं। इस युवती का नाम है अदी शाह।
अदी शाह ने दान में दी इंटरनेशनल गेंद
इस 16 साल की युवती ने इस इंटरनेशनल गेंद जिसे उन्होंने स्टेडियम में लपका था। जिसे हार्दिक पांड्या के द्वारा शॉट् लगाया गया था। अब इस गेंद को शाह ने नेक काम के लिए दान किया है। उन्होंने स्तन कैंसर मरीजों के इलाज के लिए गेंद को दान किया है।
गेंद के बदले मिले थे लाखों रुपये के ऑफर
अदी बताती हैं कि वह एक दिन लोकल रेडियो के कार्यक्रम से जुड़ी थी। जहां उन्हें इस गेंद को बेचने के लिए लाखों रुपये का ऑफर भी मिला था। अदी बताती हैं कि उन्हें कार्यक्रम संचालक की ओर से पूछा गया कि तुम इस गेंद को बेचोगी या फिर दान करोगी। जिस पर मैंने परिवार के साथ बातचीत की और फैसला किया कि वह गेंद को दान करेंगी।
मैकग्राथ फाउंडेशन को किया दान
अदी शाह ने इस गेंद को मैकग्राथ फाउंडेशन को दान किया है। बताते चले कि मैकग्राथ एक फाउंडेशन चलाते हैं, जिसके तहत वह स्तन कैंसर मरीजों का इलाज करवाते हैं। बताते चले कि मैकग्राथ की पहली पहली पत्नी भी कैंसर पीडि़त थी। जिसके बाद उनका देहांत हुआ था। मैकग्राथ भी क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इस फाउंडेशन को चलाने लगे।
स्तन कैंसर मरीजों की होती है सहायता
गुलाबी टेस्ट क्रिकेट के आयोजन से आने वाले पैसे को मरीजों पर खर्च किया जाता है। जो कि सिडनी क्रिकेट गाउंड में आयोजित किया जाता है।