New Delhi: घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई थी। लोग तीसरी मंजिल की ओर हाथ हिलाकर इशारा कर रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों को लगा कि तीसरी मंजिल पर लगता है कोई सेलिब्रेटी आया है। लेकिन बाद में पता चला कि यह भीड़ किसी सेलिब्रेटी के लिए नहीं बल्कि सांड को देखने के लिए जुटी हुई है। जी हां आपने ठीक सुना। दरअसल, ताजा मामला हरियाणा के जींद जिले से आया है, जहां पर एक सांड घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया था। जिसे देखने के लिए आस-पास के लोग इकठ्ठा हुए।
घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांड को नीचे उतारा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांड तीसर मंजिल पर जा चढ़ा था। इस बात की जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही अधिकारी भी पहुंचे। सांड को तीसरी मंजिल से उतारने के लिए घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि सांड को क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया।
क्या कहते हैं पशुपालन के डॉक्टर
इस दौरान पशुपालन विभाग के डॉक्टर बताते हैं कि पुरानी अनाज मंडी में तीसरी मंजिल पर एक सांड चढ़ गया था। हमें जब इस बात की सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पहले सांड को नशा दिया गया फिर उसे आम लोगों की मदद से नीचे सुरक्षित उतार लिया गया।
सांड को बचाने के दौरान रिस्क भी ज्यादा था
डॉक्टर बताते हैं कि जिस मकान पर सांड चढ़ा था। वह काफी कमजोर प्रतीत होता है। जिसकी वजह से सांड को नीचे उतारने के दौरान काफी रिस्क भी था। उन्होंने बताया कि सांड को चारों तरफ से पट्टे बांधकर उसे नीचे उतार लिया गया।
क्या कहते हैं मकान मालिक
सांड जिस घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ा था। उसके मकान मालिक कहते हैं कि बरसात से बचने के लिए सांड घर की छत पर चढ़ गया था। जैसे ही मुझे इसकी जानकारी मिली मैंने तुरंत जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दी है।