एक पिता ने अपने बच्चों के लिए खूब मेहनत की, ताकि वह उन्हें घर में ही डिज्नीलंैड की सैर करवा सकें। डिज्नीलैंड जैसी मस्ती करवाने के लिए इस पिता ने अपने बच्चों के लिए घर में जमकर तैयारी की और एक दिन उन्हें इसमें खूब मस्ती भी करवाई। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को हजारों लोग पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को बेहद ही क्यूट मैसेज भी दिए जा रहे हैं। लोग इस पिता के प्यार और उनकी भावना की कद्र कर रहे हैं। यही वजह है कि जिसने भी इस वीडियो को देखा वह भावुक हो गया।
वीडियो में लिखा है द बेस्ट डैडी
View this post on Instagram
डिज्नीलैंड स्टाईल में अपने बच्चों को दुलार व मस्ती भरा अहसास करवाने वाला यह वीडियो इंस्टा पर एक यूजर लिंडसे थॉमस ने शेयर किया है। इस वीडियो में कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा गया है कि द बेस्ट डैडी
देंखे कैसे बनाया डिज्नीलैंड
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिता अपने बच्चों को एक बॉस्केट में बिठाकर उन्हें एक कमरे में ले जाता है। इस कमरे में एक बड़ा सा स्क्रीन लगा हुआ है और उस पर एक फिल्म चल रही है। बॉस्केट में बैठे बच्चों को उनके पिता स्क्रीन के सामने बिठाकर डिज्नीलैंड जैसा अनुभव करवा रहे हैं। बच्चे भी इस बॉस्केट में बैठकर खूब एंजाय कर रहे हैं और इसमें उनकी पूरी मस्ती भी हो रही है। इस वीडियो में एक मैसेज लिखा है कि मेरे पति ने अपने बच्चों के लिए घर पर ही डिज्नीलंैड बनाया। इस प्यारे से वीडियो को देखकर लोग भी खासे रोमांचित हो रहे हैं और वह इसे लाईक भी कर रहे हैं।