New Delhi: बिग बॉस 14 से बाहर हो चुकी पवित्रा पुनिया की याद शो के अंदर मौजूद एजाज खान को अभी भी आती है। खान ने कहा है कि पवित्रा उनके दिल के बेहद करीब है, और वह प्यार भी करते हैं, उनकी दिल की धड़कन में पवित्रा पुनिया बसती है। गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं जब एजाज ने पवित्रा के लिए अपने जज्बात जाहिए किए हो। मालूम हो कि जब शो में पवित्रा थी तब भी एजाज खान कई बार पवित्रा को अपना हमसफर बनाने की बात कह चुके हैं।
एजाज ने हाथ पकडक़र कहा था, बाप से मिलवाने ले जाऊंगा
एजाज खान ने बिग बॉस -14 में जब पवित्रा बतौर कंटेसटेंट शो में मौजूद थी तो एजाज खान ने उन्हें पसंद करने की बात कहीं थी। साथ ही ऐलान कर दिया था कि बहुत सालों बाद उन्हें कोई अपनी टक्कर की लडक़ी पसंद आई है। बताते चले कि दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि शो के ट्विस्ट की वजह से पवित्रा बाद में शो से बाहर हो गई। लेकिन जब उनकी चर्चा हुई तो एजाज खान अपने जज्बातों को रोक नहीं पाए।
खान के कन्फेशन पर पवित्रा का जवाब नहीं
एजाज खान के कन्फेशन पर फिलहाल पवित्रा का जवाब नहीं आया है। लेकिन उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर वीडियो की कुछ स्क्रीन शॉट जरूर शेयर किए हैं। जिससे माना जा रहा है कि वह भी एजाज के कन्फेशन से खुश हैं।
सपोर्ट कर रही पवित्रा
भले ही पवित्रा शो के बाहर हैं। लेकिन वो बाहर रहकर भी एजाज खान को सपोर्ट कर रही हैं। पवित्रा कहती हैं कि घर के अंदर हमारी ख्रुब लड़ाईयां हुई। लेकिन हमारे बीच एक कनेक्शन था। जिसकी वजह से मैं एजाज खान को सपोर्ट कर रही हूं।
जब सनी लियोन पहुंची बिग बॉस-14
इस वीकेंड पर हॉट एंड सेक्सी सनी लियोन भी बिग बॉस में पहुंची। अपने बीच सनी को पाकर घरवाले बेहद ही खुश दिख रहे थे। सनी ने भी अपने अंदाज में घरवालों को यह टास्क दिए। जिसे घरवालों ने खुशी खुशी पूरी की।