UPSC पास करने के बाद IAS अधिकारियों को कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह बता रही हैं कि राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी टीना डाबी। बता दें कि टीना उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने देश भर में UPSC में टॉप करके IAS की कुर्सी पाई थी। इसके बाद वह IAS अधिकारी आमिर अतहर से शादी और फिर तलाक को लेकर मीडिया में छाई रही। लेकिन अब IAS टीना डाबी एक बार फिर से चर्चाओं में है। वह इंस्टाग्राम पर उन सभी स्टुडेंटस के सवालों के शानदार और मजेदार जवाब दे रही हैं, जोकि UPSC की परीक्षा देने वाले हैं।
टीना ने वीडियो जारी कर दी जानकारी
टीना डाबी ने एक वीडियो जारी कर अपनी लाईफ के कई बढिय़ा अनुभव शेयर किए हैं। उनका कहना है कि यूपीएससी पास करने के बाद परीक्षार्थी को कई सवालों के जवाब देने होते हैं। UPSC की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए टीचर का रोल अदा करने वाली IAS अधिकारी टीना डाबी ने कहा कि सिविल सर्विस परीक्षा के बाद क्या होता है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि UPSC पास करने के बाद उन्हें सबसे पहले चुनाव की तैयारियों का काम मिला।
खूब खाओ चाट पकौड़ी, वोट भी है जरूरी
उस दौरान टीना डाबी ने चुनाव की सभी जिम्मेदारी बाखूबी निभाते हुए स्लोगन लिखा कि खूब खाईए चाट पकौड़ी, वोट करना भी है जरूरी। टीना डाबी ने अपनी टे्रनिंग के दौरान और उसके बाद के कई बेहतरीन अनुभव भी शेयर किए। जिसे सुनकर कैडिडेंटस को खूब मजा और उन्होंने खूब लुफ्त लेकर वीडियो देखा।
UPSC के स्टुडेंटस को देती है टिप्स
बता दें कि टीना डाबी लगातार सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को UPSC की परीक्षा पास करने के बाद के कई अनुभव बताकर उनका मार्ग दर्शन करती हैं। हाल ही में एक वीडियो जारी कर उन्होंने फिर से सिविल सर्विस परीक्षा के कई रोचक पहलुओं से युवाओं को अवगत करवाया है। वह उन्हें इस कठिन परीक्षा के लिए प्रेरित करती हैं और उनका हौंसला बढ़ाते हुए कई शानदार टिप्स भी शेयर करती हैं।