गजब का टैलेंट, अविश्वसनीय आप भी देखकर रह जाओगे हैरान, वाकई में दांतों तले उंगली दबाने पर हो जाओगे मजूबर। इस बच्चे ने अपने टैलेंट के दम पर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लोग इस बच्चे के गजब खेल को देखकर आश्चर्यचकित हैं। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर किया है। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और लाईक करने वालों की संख्या भी हजारों में है।
देंखे किस तरह से कलाकारी दिखा रहा है ये बच्चा
बता दें कि इस वीडियो में एक 12 से 14 साल की उम्र का लडक़ा अपने जबरदस्त कला के बूते पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा किस तरह से उछल कूद के जरिए अपना टैलेंट दिखा रहा है। वह भागते हुए चलता है और देखते ही देखते हवा में ऐसे उछलता है, जैसे वह रबड़ का कोई खिलौना हो। संभवतय: इस तरह की कला अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है।
ग़ज़ब का टैलेंट. अविश्वसनीय.?? pic.twitter.com/TWUUxPzem7
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 24, 2021
दौड़ते हुए हवा में लहराता है ये बच्चा
यह बच्चा दौड़ते हुए लगातार सिर के बल उछलना, फिर हवा में करतब दिखाना और कलामंडियां खाकर शानदार तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि यह स्थिति तो तब है, जब इस बच्चे को किसी तरह का कोइ प्रशिक्षण नहीं मिला है। वह खुद ही खेल खेल में इस शानदार कला को अपने भीतर समेटे हुए है। आईएएस अधिकारी श्री शरण का संभवतय: इस वीडियो को शेयर करने का भी यही उद्देश्य होगा कि किस तरह से अपने देश में बच्चे विभिन्न कलाओं में माहिर हैं। यदि ऐसे बच्चों को अवसर मिले तो वह पूरी दुनिया में अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।