इस पिता को हम सलाम ही करेंगे, जिन्होंने अपने एक दर्जन से भी ज्यादा बच्चों को एक साईकिल बिठा लिया और चल दिए अपनी मंजिल की ओर। हालांकि यह वीडियो अफ्रीका के किसी देश का है, मगर है गजब का। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक पिता अपने दर्जन भर बच्चों को एक साईकिल पर बिठाकर ले जा रहे हैं। इस साईकिल का कोई कोना ऐसा नहीं बचा, जहां बच्चों को बिठाया ना गया हो।
सलाम है इस पिता के हौंसले को
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और देखने वालों की हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस वीडयो को शेयर करते हुए आईएफएस अफसर सुशांता नंदा ने भी शानदार कैप्शन दी है। उन्होंने लिखा है किसने कहा कि पिता एक आसान काम है। इस वीडियो के जरिए बेशक श्री नंदा ने पिता की हिम्मत दिखाने का काम किया है, लेकिन उस पिता को भी सलाम है, जिसने ऐसा बेहतरीन काम कर दिखाया है।
Who said fatherhood is an easy job? pic.twitter.com/NDaJ1vkoLK
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 20, 2021
जहां देखो वहीं नजर आ रहे हैं बच्चे
साईकिल की हर जगह पर जहां देखो, वहीं बच्चे बैठे नजर आ रहे हैं। इस पिता ने पीछे से लेकर साईकिल के पहिए और अपने ऊपर भी इन बच्चों को बिठाया हुआ है। सभी इस वीडियो को देखकर ना केवल हैरान हैं, बल्कि चुस्की भी ले रहे हैं। वैसे भी देखा जाए तो इस आदमी ने बहुत तरीके से इस साईकिल व अपने शरीर पर इन बच्चों को सुरक्षित तरीके से बिठाया हुआ है।
बच्चे भी ले रहे हैं सवारी का मजा
पिता साईकिल चला रहे हैं, मगर मजाल है कि कोई बच्चा अपनी जगह से हिल भी जाए। यह शानदार व हैरत अंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की पसंद बना हुआ है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग तो यह भी कहेंगे कि इस आदमी के हौंसले, मेहनत व जज्बे को सलाम है। वहीं कई लोग इस आदमी के लिए बहादुरी पुरस्कार की भी मांग कर सकते हैं। बता दें कि आईएफएस अफसर सुशांता नंदा अक्सर इस प्रकार की शानदार फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। जोकि लोगों के लिए रोचक व मजेदार होती हैं।
Who said fatherhood is an easy job? pic.twitter.com/NDaJ1vkoLK
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 20, 2021