सिविल सेवा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है। यूपीएससी 2021 सीएसई की परीक्षा के लिए 10 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके साथ साथ इसी वर्ष 27 जून को परीक्षा होगी। जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षा की डेट 27 जून 2021 होगी।
अधिकारिक वेबसाईट पर करें विजिट
यूपीएससी यानि कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की इस साल होने वाली प्री परीक्षा को लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया अगले महीने शुरू होने जा रही है। इसके लिए यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाईट upsc.gov.in पर जानकारी भी उपलब्ध करवा दी गई है। परीक्षा को लेकर संपूर्ण ब्यौरा नोटिफिकेशन के रूप में 10 फरवरी को जारी किए जाने की सूचना दी गई है।
27 जून को होगी परीक्षा
आयोग ने इस बात की जानकारी दी है कि यूपीएससी कलैंडर के अनुसार यह परीक्षा इस वर्ष 27 जून को होनी है। यूपीएससी की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले कैंडिडेटस के लिए यह अनिवार्य है कि वह किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। इसके साथ साथ स्नातक में अंतिम वर्ष के कैंडिडेटस भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि डेफ फार्म फील करते समय उनके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जो व्यक्ति इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहा है, उसका भारतीय होना अनिवार्य है। सीधे तौर पर कहा जाए तो यह परीक्षा केवल भारतीयों के लिए ही है।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाईट upsc.gov.in पर जाएं
यूपीएससी के होमपेज पर सिविल सेवा प्री एगजाम 2021 पंजीकरण के लिंक पर जाकर उसे देंखे
यह पेज ओपन होते ही उस पर क्लिक हियर पार्ट-1 पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
इस लिंक पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं और वहीं पर अपनी फीस भी जमा कर सकते हैं
अगले कदम पर अपना परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं और फोटो उस पर अपलोड कर दें
इसके बाद डिक्लेरेशन फार्म में सहमति के बटन को दबा दें।
इस तरह से आप यूपीएससी परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाईट का अच्छी तरह से निरीक्षण कर सकते हैं।