New Delhi: नया साल 2021 का जश्न तो आपने भी मनाया होगा। अरे भई जश्न मनाना तो बनता है न, क्योंकि पिछला साल 2020 तो बहुत ही बेकार रहा था। चूंकि नए साल ने दस्तक दी है तो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच जश्न की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इनमें से हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें बीएसएफ के जवान अपने सहयोगी दोस्तों के साथ ठुमका लगाकर नए साल का स्वागत कर रहे हैं।
देसी गानों पर थिरके जवानों के कमर
नए साल ने दस्तक दी है तो जश्न तो बनता है न। इसका एक नजारा बीएसएफ के जवानों के बीच भी देखने को मिला। यहां सीमा पर देश की सुरक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवानों ने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया है।
पुंछ जिले का यह वीडियो
जवानों का यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का है। यहां पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवानों ने नाच कर व गाकर नए साल का स्वागत किया है। जवानों ने हिन्दी तो हरियाणवी गाने पर जोरदार डांस किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हमारे जवान चाहे देश की सुरक्षा में जान दे दे। या फिर नए साल का स्वागत देसी अंदाज में करे। हर तरफ उनकी ही चर्चा होती है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जवानों का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
मस्ती के मूड में दिख रहे हैं जवान
वीडियो में आप देखेंगे कि हमारे जवान फूल मस्ती के मूड में लग रहे हैं। जिन गानों पर वह डांस कर रहे हैं वह आमतौर पर किसी पार्टी व फंशन पर बजाए जाते हैं। अपने परिवार से दूर जवान यूं ही हर साल अपने सहयोगी दोस्तों के साथ नाच कर व गाकर सेलिब्रेट करते हैं।