तीन साल पहले तक संघर्ष के कठिन दौर से गुजरने वाले एलन मस्क आज ना केवल दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, बल्कि एक मिलियन डॉलर की कार खरीदने को लेकर चर्चाओं में भी हैं। मस्क ने कार की डिलीवरी लेते समय कहा कि यह मेरे जीवन का बहुत ही अनमोल समय है। मस्क ने एक भावुक इंटव्यू देते हुए कहा कि बस तीन साल पहले वह वाईएमसी में नहा रहे थे और आफिस के फर्श पर सो रहे थे। मगर आज यह मेरे जीवन का सबसे अनमोल क्षण है।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं मस्क
एलन मस्क आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स तो हैं ही साथ ही अमेरिका की कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ भी हैं। हाल ही में वह दुनिया के सबसे दौलतमंद लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल किए गए हैं। फिलहाल मस्क अपनी नई कार को लेकर चर्चा में हैं। टेस्ला कंपनी के सीईओ मस्क आज कोई भी कार खरीदने की हैसियत रखते हैं। 20 साल पहले भी कारों को लेकर उनकी दीवानगी अलग ही थी। मगर तब उनकी जेब इसकी इजाजत नहीं देती थी।
दुनिया में अब तक बनीं हैं बस 62 कारें
मस्क ने वर्ष 1999 में अपनी पहली सुपरकार एफ-1 को खरीदा था। हाल ही में एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें एलन मस्क को सिलिकॉन वैली में अपनी नई कार लेते हुए दिखाया जा रहा है। बता दें कि एलन ने जो नई कार खरीदी है, दुनिया में वैसी अब तक 62 गाडिय़ां ही हैं, इस मिलियन कार का नाम मैकलेरन एफ-1 है। बता दें कि इस कार को 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकडऩे में महज 3.2 सेकेंड का समय ही लगता है। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड वी-12 इंजन को लगाया गया है। यह 618 की पावर और 627 पीएस टार्क की क्षमता से लैस है। एलन मस्क द्वारा खरीदी गई यह कार दुनिया की सबसे पावरफुल और तेज रफ्तार से चलने वाली कार है।