अब आम आदमी भी अमीरों की तरह से कर सकेगा हवाई यात्रा, कभी हवाई यात्रा करना आम आदमी का सपना होता था। हालांकि अभी भी गरीब और मध्यम श्रेणी परिवार के लोगों के लिए लंबी दूरी की हवाई यात्रा करना सुलभ नहीं है, मगर हरियाणा के एक युवक ने आम आदमी के हवाई जहाज में बैठने के सपने को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया और टैक्सी के तौर पर शुरू कर दी हवाई यात्रा। जी हां यह कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है। अब आम आदमी भी अमीरों की तरह से हवाई यात्रा का लुफ्त ले पाएंगे।
कैप्टन वरूण ने अपने कंधों पर उठाया ये बीड़ा
हरियाणा के बेरी जिले में बिहासन गांव के रहने वाले कैप्टन वरूण सुहाग ने आम आदमी के हवाई जहाज में बैठने के सपने को पूरा करने का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया है। कैप्टन वरूण ने गुरूग्राम से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अमेरिका के शहर फ्लोरिडा से पायलट का प्रशिक्षण लिया। साल 2007 में वरूण ने किंगफिशर एयरलाईंस में पायलट की नौकरी ज्वाइंन की। फ्लोरिडा में रहते हुए उस समय वह यह देखकर हैरान रह गए कि वहां सडक़ों पर टैक्सी की तरह से हवाई जहाज भी टैक्सी के तौर पर चलते हैं। वहां कई बार वरूण ने एयर टैक्सी में यात्रा की और खूब रोमांचित भी हुए।
अपने देश में शुरू करने की सोची
फ्लोरिडा में हवाई जहाज को टैक्सी पर चलते देखकर वरूण के मन में ख्याल आया कि वह अपने देश में इसकी शुरूआत कर आम आदमी के सपने को पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही वरूण ने अपनी सहयोगी पूनम गौड़ के साथ मिलकर भारत में टैक्सी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने इस सेवा के लिए दस करोड़ रुपए का निवेश किया और भारत सरकार से एयर टैक्सी चलाने का लाईसेंस ले लिया।
हवाई टैक्सी के लिए किया हरियाणा का चयन
वरूण व पूनम ने अपने आम आदमी से जुड़े इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए अपने प्रदेश हरियाणा को चुना। इसके अंतर्गत वरूण ने हिसार से देहरादून और चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए एयर टैक्सी शुरू की। इसमें बहुत ही सस्ते में और कम समय में यात्रा करना आसान होगा। इस यात्रा को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मकर संक्राति के अवसर पर झंडी दिखाकर रवाना किया। देश मेें अपने आपमें यह पहली और अनोखी योजना है, जिसके तहत लोग बहुत कम खर्च पर हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे।