New Delhi: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्विट कर कहा कि अभी टाइगर पानी में तैर रहा है और आप सभी को सतपुड़ा के जंगल में बुला रहा है। चौहान ने लोगों से गुजारिश की वह यहां पर आए और कुछ दिन मध्यप्रदेश में गुजारे। बताते चले कि सीएम ने एक शख्स के द्वारा किए गए ट्विट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात लिखी थी। बहरहाल आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं। इस वीडियो में एक टाइगर जल पक्षी की तरह तैर रहा है, जैसे मानों कोई जल पक्षी पानी में तैर रही हो।
सीएम के ट्विट पर आने लगी प्रतिक्रिया
इस ट्विट पर एक यूजर ने कमेंट किया। शख्स ने लिखा कि मामा की तरह टाइगर भी फॉर्म में हैं। बताते चले कि मध्यप्रदेश में लोग शिवराज सिंह चौहान को प्यार से मामा बुलाते हैं। खुद शिवराज भी कहते हैं कि वह प्रदेश के मामा है। दूसरे यूजर लिखते हैं कि कोरोना काल में आप जंगल का निमंत्रण दे रहे हैं।
एक मिनट पांच सेकेंड का वीडियो
पानी में तैरते हुए टाइगर की वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। 1 मिनट पांच सेकेंड के इस वीडियो में खास बात यह है कि टाइगर तैरता हुआ काफी सुंदर लग रहा है।
वीडियो नए साल के दिन शूट किया गया
तुषार नाम के एक यूजर ने बताया कि यह सुंदर वीडियो नए साल के दिन शूट किया गया है। जिस जगह यह वीडियो शूट किया गया है वह सतपुर नेशनल पार्क का हिस्सा है।
आखिर में निकल जाता है टाइगर
वीडियो में आप देखेेंगे कि टाइगर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पानी में तैर रहा है। जैसे ही वह नदी के दूसरे किनारे पर पहुंचता है वह पानी से निकल जाता है, और जंगल की ओर अपने शिकार के लिए प्रस्थान कर देता है।