कभी बिल गेटस विश्व के जाने माने अमीरों में शामिल थे, इसके बाद लगातार कई बड़े उद्योगपतियों ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। हाल ही में एक ओर बड़े उद्योगपति ने विश्व के सबसे अमीर आदमी बनने का खिताब हासिल किया है। इस सबसे धनी आदमी का नाम है एलन मस्क। जी-हां एलन मस्क ने विश्व के सबसे अमीर आदमी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अमेजन के फाऊंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाले अमेरिकन कंपनी टेस्ला के सीईओ हैं, जिन्होंने सबसे अधिक दौलत के दम पर विश्व का सबसे अमीर आदमी बनने का अपना सपना पूरा किया है।
जारी रिपोर्ट में मस्क की संपत्ति बताई
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें एलन मस्क की संपत्ति 195 बिलियन डॉलर बताई है। वहीं जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर है। इस तरह से एलन की कुल सपंत्ति बेजोस से 10 मिलियन डॉलर अधिक रिकार्ड की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क की संपत्ति एक साल में 6 गुणा अधिक तक बढ़ी है। एलन मस्क इतिहास में सबसे तेज ग्रोथ दर्ज करने वाले शख्स के तौर पर सामने आए हैं।
भारत में आने को तैयार है एलन की कंपनी
बता दें कि एलन मस्क की कार निर्माता कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भी टेस्ला के भारतीय बाजार में आने की पुष्टि की जा चुकी है। इसी वर्ष टेस्ला अपने कई मॉडल को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला की वार्षिक बिक्री पिछले वर्ष 2020 में 36 प्रतिशत की रफ्तार से हुई है। टेस्ला ने पिछले वर्ष 499.500 गाडिय़ों की बिक्री की है इनमें एसयूवी और सेडान दोनों ही तरह के वाहन शामिल हैं।
अंबानी की गिरावट जारी
दूसरी ओर बात की जाए भारतीय अमीरों की तो, उसमें पहले पायदान पर शामिल रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की दौलत में गिरावट देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार मुकेश अंबानी के भंडार में शामिल दौलत की नेटवर्थ 73 बिलियन डॉलर बताई जा रही है। इसके चलते ही अंबानी लगातार विश्व के दौलतमंद लोगों की लिस्ट से खिसक रहे हैं। अब वह इस लिस्ट में 13 वें नंबर पर आ गए हैं और एशिया में उनका नंबर दो हो गया है।