लॉकडाऊन के बाद से देश भर में फिल्म अभिनेता सोनू सूद के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ गई है। लोगों में उनका क्रेज बहुत अधिक हो गया है, यही वजह है कि जिन लोगों की इस संकट की घड़ी में सोनू सूद ने मदद की, वह अब तरह से उनके प्रति अपनी ओर से आभार जताते का प्रयत्न करते हैं। इसी कड़ी में एक युवक ने अपनी ऑटो रिक्शा खरीदी और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रख दिया। सोशल मीडिया पर ऑटो वाले की दीवानगी वाला यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
सोनू सूद ने किया रिटवीट और कहा
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने जब सोशल मीडिया पर जब यह पोस्ट देखा तो वह ना केवल हैरान रह गए, बल्कि बेहद खुश भी हुए। उन्होंने इस पोस्ट को रिटवीट करते हुए लिखा कि मेरी ऑटो रिक्शा? यह कब हुआ। दरअसल इस ऑटो चालक ने अपनी रिक्शा को सोनू सूद के प्रति समर्पित कर दिया और उसके पीछे एक सोनू के फोटो वाला एक पोस्टर लगा दिया, जिस पर लिखा हुआ है कि भारत का असली हीरो सोनू सूद।
इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर इस ऑटो व उस पर लगे पोस्टर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस पर जब सोनू सूद की नजर पड़ी तो वह इसे देखकर आश्चर्यचकित रह गए और उस पर अपनी प्रसन्नता भी जाहिर की। इसके चलते उन्होंने भी इस पोस्ट पर तत्काल कमेंट करते हुए कहा कि मेरी ऑटो रिक्शा?यह कब हुआ।
लोगों के लिए बनें रियल हीरो
आपको अच्छी तरह से याद होगा कि लॉकडाऊन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की खूब मदद की। परेशान व संकट में घिरे लोगों को जब अपने घर पहुंचने के लिए कोई भी रास्ता नहीं मिल रहा था, तब सोनू सूद उनके लिए असली हीरो के रूप में सामने आए। फिल्मों में तो लोग अब तक ऐसे चमत्कार देखते आए हैं, मगर सोनू सूद ने कोरोना काल में इस हीरो का रोल रियल लाईफ में भी दिखाया। उन्होंने अपनी एक पूरी टीम के साथ लोगों की मदद करने का अभियान चलाया। जो लोग अपने घर पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से खो चुके थे, उनके लिए सोनू सूद ने फरिश्ते की तरह से सामने आकर उनके लिए संकटमोचन बनकर दिखाया। यही वजह है कि लोग अब अपनी अपनी सामथ्र्य व दिल की भावना को प्रकट करने के लिए सोनू सूद का आभार जताते हुए दिखाई दे जाते हैं।