New Delhi: किसान आंदोलन में लजीज व्यंजनों के बारे में आपने सुना होगा। जिसमें किसानों के लिए ताजा-ताजा पिज्जा बनाया जा रहा था। जिसे बड़े चाव से किसान खा भी रहे थे। इसी बीच अब हरे रंग की जलेबी भी परोसी जा रही है। सोशल मीडिया पर हरे रंग की जलेबी की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें काफी मात्रा में हरे रंग की जलेबी बनाई गई है और प्रदर्शनकारियों में बांटी जा रही है। किसान इन जलेबी के बारे में बताते हैं कि हरे रंग की जलेबियां का संबंध उनकी फसल और सुख-समृद्धि से हैं।
मोहाली से आए लोग बांट रहे हैं हरे रंग की जलेबी
बताया जा रहा है कि सिंधु बॉर्डर पर हरे रंग की जलेबी परोसी जा रही है। यहां पर पंजाब के मोहाली के रहने वाले किसान सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं और हरे रंग की जलेबियां बांट रहे हैं। ॉ
60 किसानों की हुई मौत
किसान नेता राकेश टिकैत बताते हैं कि अब तक लोग यह पूछ रहे हैं कि किसानों के रहने के लिए टेंट कहां से आ रहे हैं। लेकिन यह कोई नहीं पूछ रहा कि किसान आंदोलन के दौरान 60 लोगों की मौत कैसे हुई। इसका जवाब कौन देगा। बताते चले कि किसान आंदोलन के दौरान अब तक 60 किसानों की मौत हुई है। हाल में ही एक युवक को हार्ट अटैक आने से मौत हुई थी।
नहीं बनी बात
केंद्र की मोदी सरकार और किसान नेताओं के बीच सोमवार को सातवीं बार बैठक हुई। विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक से भी कोई हल नहीं निकल पाया है। वहीं किसानों ने कहा कि सरकार को हर हाल में नया किसान कानून वापस लेना होगा।
बरसात में डटे किसान
दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों से बरसात हो रही है। ठंड़ में बरसात होने से धरने पर बैठे किसानों को काफी मुश्किलें आ रही हैं। बरसात का पानी उनके टेंट में घुस रहा है।