कहते हैं कि काबलियत किसी से छुपाए नहीं छिपती और हुनर किसी का मोहताज नहीं होता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मूंगफली का ठेला लगाने वाले के बेटे ने । उसने अपनी काबलियत के दम पर इतिहास बनाकर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। 15 साल के इस बच्चे ने अपने हुनर के बल पर अपना नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमका कर दिखाया है। इस बच्चे का नाम उसकी अनोखी कला की वजह से इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
amarujalaपिता लगाते हैं ठेला, बेटा बेचता है अखबार
15 साल का अभिषेक चंद्रा ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड के जिले रन्पुरा का रहने वाला है। इस बच्चे के पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क के पास मूंगफली का ठेला लगाते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बदत्तर होने की वजह से अभिषेक अपनी पढ़ाई का खर्च सुबह घरों में अखबार डालकर निकालता है। 11वीं क्लास में पढऩे वाला अभिषेक 1 मिनट 58 सैंकेंड में संयुक्त राष्ट्र संघ की लिस्ट में शामिल 196 देशों का नाम बोलने का रिकार्ड बनाया है। इस अनोखे हुनर के चलते ही अभिषेक का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
इस तरह से रिकार्ड बनाने की ठानी
अभिषेक ने बताया कि एक दिन उन्होंने अखबार में एक खबर पढ़ी थी कि एक व्यक्ति ने धनिए का सबसे बड़ा पौधा उगाकर अपना नाम रिकार्ड में दर्ज करवाया है। इस खबर के बाद ही उन्होंने भी कुछ ऐसा अनोखा काम करने का फैसला लिया, जिससे उसका नाम भी किसी ना किसी रिकार्ड में दर्ज हो सके। लॉकडाऊन में उसे इसका लाभ मिला और उसने संयुक्त राष्ट्र में शामिल सभी देशों के नाम याद करने शुरू कर दिए। धीरे धीरे उन्होंने कम समय में सभी देशों के नाम बोलने शुरू कर दिए । इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर दिया। जिसमें उन्हें सफलता मिली है और उनका सपना साकार हो पाया है।