New Delhi: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर कूद जाता है, और इसी बीच तेज रफ्तार में एक ट्रेन उसके नजदीक आ जाती है। फिर भी बुजुर्ग प्लेटफॉर्म पर जाने की बजाय ट्रैक पर ही रहता है। इसी बीच स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान की मुस्तैदी से बुजुर्ग को मौका पाते ही प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जाता है। जिससे बुजुर्ग की जान बच जाती हैं। हालांकि इस वीडियो में एक चीज गलत हुई कि जिस जवान ने बुजुर्ग की जान बचाई उसे प्लेटफॉर्म पर लाने के बाद थप्पड़ भी रसीद कर दिया। जिस वजह से जहां एक तरफ जवान की तारीफ हो रही थी, वहीं अब जवान की आलोचना भी होने लगी है।
यहां का है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के दहिसर रेलवे स्टेशन पर एक 60 साल का बुजुर्ग जूते के लिए रेलवे ट्रैक पर उतर जाता है। इसी बीच तेज रफ्तार से एक ट्रेन उसी ओर आने लगती हैं। लेकिन स्टेशन पर मौजूद जवान की वजह से उसकी जान बचा ली जाती है।
स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पहले जूते के लिए ट्रैक पर कूदना, फिर पैर में जूते पहनने के दौरान तेज रफ्तार में ट्रेन आना। फिर जवान का बुजुर्ग को बचाना।यह सारी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर मुंबई के दहिसर रेलवे स्टेशन की यह वाली घटना वायरल हो रही है। लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग आरपीएफ के जवान की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग की आलोचना भी कर रहे हैं।
वीडियो पर इस तरह के आए कमेंट
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि अंत में बुजुर्ग को थप्पड़ मारा गया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अच्छा किया थप्पड़ मारा। तीसरे यूजर ने लिखा कि जवान को बुजुर्ग के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था।