लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला इन दिनों देश भर में खासे चर्चित हैं। उनके चर्चित होने का कोई और कारण नहीं, बल्कि उनकी छोटी बेटी अंजलि का यूपीएससी की परीक्षा में पास होना है। बेटी के सिविल सर्विस पास करने के बाद से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं। बता दें कि जहां उनकी छोटी बेटी ने यूपीएससी पास की है, वहीं उनकी बड़ी बेटी अकांक्षा सी.ए. कर पहले ही उनका नाम रोशन कर चुकी है। ओम बिडला अपनी दोनों बेटियों की कामयाबी पर नाज करते हंै। दोनों बेटी जहां अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं, वहीं खुद ओम बिडला भी राजनीति में पूरी तरह से सफल पारी खेल रहे हैं।
खुद इतने पढ़ें हैं ओम बिडला
बता दें कि ओम बिड़ला की दोनों बेटियां जहां काफी अधिक शिक्षित हैं वहीं वह खुद भी पढाई लिखाई में अव्वल हैं। ओम बिडला का जन्म 4 दिसंबर 1962 को श्रीकृष्ण बिडला के घर हुआ था। उनके पिता कोटा में रहते थे तथा सेल टैक्स विभाग में कार्यरत थे। मिडिल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले ओम बिडला ने अपनी पढ़ाई कोटा में की इसके बाद उन्होंने दयानंद कॉलेज से बीकॉम और एमकॉम की डिग्री हासिल की।
इस तरह से राजनीति में आए ओम बिडला
कॉलेज में पढ़ते हुए ओम बिडला का रूझान राजनीति की ओर होना शुरू हो गया और वह छात्रसंघ चुनाव में कूद गए। इस चुनाव में जीत दर्ज करते हुए वह छात्रसंघ के अध्यक्ष बन गए। इसके बाद उन्होंने भाजपा में एंट्री की तथा 1992 से 1997 तक प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनें। इसके बाद वह कॉपरेटिव अभियान से भी जुड़े ।
लड़े हैं पांच चुनाव और सभी जीते हैं
राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले ओम बिडला ने अब तक पांच चुनाव लड़े हैं और सभी चुनावों में उन्होंने जीत दर्ज की है। तीन बार वह विधायक रहे तो दो बार उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी जीता। राजनीति में लगातार जीत दर्ज कर अपना परचम लहराने वाले ओम बिडला आज ना केवल लोकसभा के अध्यक्ष हैं, बल्कि उनकी दोनों बेटियां भी उनकी भांति ही अपने परिवार का नाम खूब रोशन कर रही हैं।