New Delhi: प्यार तो प्यार होता है, और इसकी परिभाषा सिर्फ इतनी है कि प्यार करने वाले सिर्फ प्यार करना जानते हैं, उन्हें जमाने की परवाह कहां है। बहरहाल आज हम आपके लिए एक स्टोरी लेकर आए हैं। लेकिन इस स्टोरी में थोड़ा ट्विस्ट है। वह ऐसे कि यह स्टोरी प्यार पर केंद्रित तो हैं, लेकिन प्यार करने वाले इंसान नहीं बल्कि एक बंदर व एक डॉग हंै। सुनकर हैरानी हुई न , शायद हंसी भी आई हो। जी हां यह प्यार की कहानी दो जानवरों की है। सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
जब बंदर ने किया प्रपोज
Friendship is beyond boundaries
Video via Primates group pic.twitter.com/BXcps95XXK
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) January 1, 2021
अकसर आपने टीवी सीरियल व फिल्मों में देखा होगा कि एक शख्स जब अपनी प्रेमिका को प्रपोज करता है तो वह नीचे घुटने पर झुककर अपनी प्रेमिका का हाथ पकडक़र उसे अपने प्यार का इजहार कर देता है। कुछ इसी अंदाज में यह बंदर भी डॉग को प्रपोज कर देता है।
प्रपोज करने के बाद कर दिया किस
बंदर ने प्रपोज के बाद डॉग के हाथ को अपने हाथ में लेकर उस पर किस किया। इस सीन को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं।
लोहे की रैलिंग पर खड़ा है बंदर
वीडियो में आप देखेेंगे कि एक बंदर लोहे की रैलिंग को पार करते हुए दूसरी तरफ है। वहीं रैलिंग के दूसरी तरफ एक डॉग खड़ा है। इसी बीच बंदर नीचे उतरता है और उसके साथ प्यार का इजहार करने लगता है, और मौका पाते ही किस कर लेता है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को आईएफएस अफसर सुधा रमेन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है। बताते चले कि इस वीडियो का केपशन दिया गया है कि अच्छी दोस्ती सभी तरह की बंदिशों को पार कर देती है। लोग भी इस वीडियो को एक दूसरे में शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं प्यार हो तो ऐसा ही हो।