शीर्षक पढ़कर आपके मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे होंगे, कि “बुलेट थाली क्या है?”, “थाली से भोजन खत्म करने पर बुलेट बाइक कैसे मिलेगी?”, “यदि मिलेगी तो कहाँ मिलेगी?” यह प्रश्न स्वाभाविक भी हैं, चूंकि बुलेट का लोगों में क्रेज़ ही इतना है कि बुलेट का नाम सुनते ही लोग उसे खरीदने के लिए आतुर हो जाते हैं और फिर यहाँ तो फ्री बुलेट मिल रही है| लेकिन अब आप बेफिक्र हो जाइए citymail आज आपके इन्हीं सवालों का जवाब देगा और आपको बताएगा कि कैसे आप बुलेट बाइक फ्री में जीत सकते हैं|
आखिर क्या है यह बुलेट थाली
दरअसल महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शिवराज होटल ने एक थाली तैयार की है जिसका नाम उन्होंने बुलेट थाली रखा है| इस थाली का बुलेट नाम रखने के पीछे कारण यह है कि यदि आप इस पूरी थाली में दिए गए सभी व्यंजनों को 1 घंटे में खाकर खत्म कर देते हैं तो आपको इनाम के तौर पर 1 बुलेट बाइक फ्री दी जाएगी|
जानिए क्या-क्या व्यंजन हैं बुलेट थाली में
अभी तक आप सोच रहे होंगे कि थाली से भोजन खत्म करना यह तो बहुत आसान बात है| लेकिन जब आप इस थाली के व्यंजनों के बारे में जानेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे और इस थाली के सारे व्यंजनों को खत्म करना आपको नामुमकिन सा लगेगा| इस थाली में सुरमई 8 पीस, मटन मसाला 1, चिकन लेग 8 पीस, पोम्फ्रेट 8 पीस, भुना मुर्ग, किलाम्बी करी, कोलांबी बिरयानी, भकारी 8 पीस, सुकत 1, रोटी 8 पीस, कोलांबी कोलीवाड़ा, 8 सोलकधि, मटन अलानी सूप 8, रायता, भुने हुए पापड़ 8, 4 पानी की बोतल| यह पूरी नॉन-वेज थाली है|
बुलेट थाली में भी है प्रकार
बता दें कि बुलेट थाली में भी दो प्रकार हैं, यदि आप 4444 की बड़ी बुलेट थाली लेते हैं तो 2 लोगों को मिलकर इस थाली के सभी व्यंजनों को 1 घंटे के अंदर खत्म करना पड़ेगा और यदि आप 2500 रुपये की छोटी बुलेट थाली लेते हैं तो एक अकेले व्यक्ति को यह थाली खत्म करनी पड़ेगी| इसके बाद यदि आप थाली खत्म करने में सफल होते हैं तो आपको होटल के द्वारा एक चमचमाती बुलेट बाइक फ्री दी जाएगी|
अन्य थालियों के भी नाम अत्यंत आकर्षक हैं
इस होटल के मालिक का नाम अतुल वायकर है, जो होटल में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए थालियों के अलग-अलग नाम रखते हैं| फिलहाल होटल में 6 प्रकार की थालियों की सुविधा है| जिनके नाम बहुत ही आकर्षक है जैसे- मालवानी मछ्ली थाली, बुलेट थाली, स्पेशल रावण थाली, पहलवान मटन थाली, बकासुर चिकन थाली और सरकार मटन थाली| जानकारी के मुताबिक अभी तक सिर्फ महाराष्ट्र के सोलापुर में रहने वाले सोमनाथ पवार ही बुलेट थाली के विजेता बन पाए हैं|