New Delhi: देश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। लगातार तापमान का पारा 3 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग ने भी कहा है कि आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा। ऐसे में बाहर निकलते वक्त सावधानी जरूर बरते। बहरहाल, हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं। जिसे देखकर आपकी सर्दी गायब हो जाएगी। वीडियो देखने के बाद आप कहने पर मजबूूर हो जाएंगे कि वाह भाई वाह, क्या वीडियो बनाया है।
वीडियो में शख्स नदी में नहा रहा
Why you need a water geyser when you have brains of this level.
Indeed, extraordinary problems require extraordinary solutions.
2020 में बस यही देखना बाकी रह गया था😂😂 pic.twitter.com/DcT10ViRGh
— Vedant Birla (@birla_vedant) January 1, 2021
सर्दी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि पानी को छूने में भी 10 बार सोचना पड़ रहा है। वहीं वीडियो में आप देखेंगे कि यह शख्स कितने आराम से नदी में नहा रहा है और साथ में डूबकी लगा रहा है।
नदी के ऊपर आग की भी व्यवस्था
पानी में नहाने वाला शख्स लगता है काफी तेज तर्रार है। यही वजह है कि उसने नहाने के दौरान सर्दी को भगाने के लिए नदी के ऊपर आग की व्यवस्था कर ली है। जिससे वह खुद को नहाने के बाद शरीर को आग की गर्मी दे रहा है।
पहले डूबकी फिर आग सेक रहा
वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स जैसे ही डूबकी लेता है,. वह आग के पास पहुंचकर सर्दी भगाता है, फिर जैसे ही शरीर उसका गर्म हो जाता है तो वह फिर नदी में डूबकी लगाने लगता है।
सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। बताते चले कि अब तक इस वीडियो को पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। खास बात यह है कि लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि पहले भाई नहा लो फिर आग सेक लेते। कहीं चूक हुई तो न नहाने के काबिल रहोगे, और न ही आग सेकने के।