New Delhi: हिन्दू धर्म के अनुसार गाय को माता के रुप में जगह दी गई है। और आज भी गाय को माता के रुप में हिन्दू समाज के लोग मानते हैं। बहरहाल। यदि आप गाय के बारे में जानते हैं और यह सोचते हैं कि आपसे ज्यादा गाय के बारे में किसी को जानकारी नहीं है तो आपके लिए एक सुनहरा मौका मोदी सरकार लेकर आई हैं। दरअसल मोदी सरकार की ओर से एक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसमें गाय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आप कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
चार वर्गों में होगी परीक्षा
इस परीक्षा के बारे में बताया जा रहा है कि यह परीक्षा चार चरणों में होगी। पहले चरण में 8वीं तक के छात्रों हिस्सा ले सकते हैं वहीं इसके आगे के चरण में 9वीं व 12वीं तक और इससे आगे के चरण में आम लोग भी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
हिस्सा लेने वाले लोगों को मिलेगा सर्टिफिकेट
इस परीक्षा के बारे में बताया जा रहा है कि हिस्सा लेने वाले लोगों को भी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट पर परीक्षा में उम्मीदवारों का नाम व परीक्षा के बारे में लिखा होगा।
फर्स्ट, सेकेंड थर्ढ आने वाले को अवॉर्ड
इस परीक्षा के बारे में बताया जा रहा है कि जो इस परीक्षा में पूछे गए सवालों के सही उत्तर देते हुए नंबर-1 नंबर-2 व नंबर-3 पर आता है उसे अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा को लेकर लोगों में दिखी रूचि
इस परीक्षा को लेकर लोगों के बीच भी काफी रूचि है। खासतौर पर छात्रों के बीच। दिल्ली विश्वविद्यालय में पढऩे वाले छात्र रोहित बताते हैं कि उन्हें इस परीक्षा के बारे में पता चला है, और उन्होंने कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया है। वहीं मेरे कुछ दोस्त भी इस साइट पर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।
news source abpnewstv