मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। अनुष्का और विराट के लाखों प्रशसंकों के लिए यह बड़ी खुशी की खबर है। अनुष्का ने मुंबई के ब्रीच कंैडी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है। इस मौके पर विराट भी अस्पताल में मौजूद रहे और अपनी पत्नी और बेटी का पल पल का हाल लेते रहे। विराट ने टवीटर पर अपने लाखों प्रशसंकों के साथ यह खबर सांझा की है।
विराट ने टवीट कर दी जानकारी
विराट ने टवीट करते हुए कहा है कि उन्हें यह बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि वह एक बेटी के पिता बन गए हैं। हमारा परिवार आप सभी की शुभकामना और बधाई के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हैं। अनुष्का और उनकी बेटी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। आज हम जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए हम अपने परिवार को खुशकिस्मत समझते हैं।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
हमारे निजी पलों का करेंगे सम्मान
इसी के साथ ही विराट ने सभी लोगों से यह भी आग्रह किया है कि मैं पूरी तरह से आशा करता हंू कि इस वक्त आप सभी हमारे निजी पलों का सम्मान करेंगे और हमारे लिए कामना भी करेंगे। बता दें कि अनुष्का शर्मा गर्भवती स्टेज पर थीं और लगातार विराट के साथ चैकअप के लिए डाक्टर के पास जाती थीं। दोनों ने इस समय एक दूसरे को पूरा वक्त भी दिया है। अस्पताल जाते हुए दोनों की कई फोटो और वीडियो स्पॉट हुई हैं।
दोनों को मिल रहे हैं बधाई संदेश
बेटी के जन्म के बाद अनुष्का और विराट को सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। सभी लोग उन्हें बधाई देकर उनके सुखी जीवन की कामना भी कर रहे हैं। चारों ओर से उनके ऊपर बधाई संदेशों की बरसात हो रही है। पिछले साल ही अगस्त में विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी से अपने प्रशसंकों को अवगत करवाया था, जिसका कैप्शन दिया था और फिर हम तीन हो गए।