पानी में आग लगी है और उस पर एक काला हंस तैर रहा है। बड़ा ही हैरत और आश्चर्य करने वाला है यह फोटो। देखने वालों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर इसकी हकीकत क्या है। मगर जब इस वीडियो को गौर से देखते हैं तो बड़ा मजा आता है। लोग इस रोचक वीडियो को देखकर हैरान रह जाते हैं। दरअसल इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि एक काला हंस किस तरह से दाना उठाता है और फिर वापिस पानी में चला जाता है, उसके नीचे पीले रंग की खूबसूरत मछलियां चल रही हैं। इसेे देखने के बाद एक बारगी ऐसा लगता है जैसे काले हंस के नीचे आग लगी हो।
आईएफएस आफिसर ने शेयर किया है ये वीडियो
इस शानदार वीडियो को आईएफएस आफिसर सुशांता नंदा ने टवीटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को हजारों लोगों ने पसंद करते हुए लाईक किया है। यही नहीं बल्कि काफी अधिक लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बेहद ही खूबसूरत है ये। कईयों ने कहा है कि बहुत शानदार।
बहुमत से चुनकर बना है नेता
प्रणव ठाकुर नाम के एक शख्स ने लिखा है कि ये बहुमत से चुनकर नेता बना है। इस शख्स का कहना है कि पानी में काले हंस की बादशाहत है, तभी सारी मछलियां उसके पीछे हैं। नुपुर सिन्हा ने लिखा है कि ग्रेट यह काला हंस मछलियों को दाना खिला रहा है।
Is the black swan on fire🔥 pic.twitter.com/lNVK7ch8Up
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 20, 2020
क्या अगिन पर काला हंस है
दरअसल आईएफएस आफिसर सुशांता नंदा ने इस वीडियो में कैप्शन दिया कि क्या अगिन पर काला हंस है। इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि किस तरह से काला हंस नदी के ऊपर बनाए गए पुल पर रखे हुए दाने को उठाता है और चल देता है, उसके पीछे पीले रंग की मछलियां भी चल देती हैं। इस दृश्य को देखकर लगता है कि काले हंस के नीचे आग लगी हो। मगर ऐसा है नहीं, दरअसल काला हंस खुद भी दाना चुग रहा है और मछलियां को भी खिला रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत ही सुंदर व आकर्षक अहसास हो रहा है। पानी में पलने वाले जीव किस तरह से एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, ये भी इस वीडियो में दिखाया गया है।