प्रिंसेस फ्रॉम द स्लम एक ऐसी बच्ची के जीवन की असली और शानदार कहानी है, जिसे सुनकर और देखकर हर कोई भावुक हुए बिना नहीं रह सकता। फिल्मों में आपने देखा होगा कि स्लम में रहने वाले किसी बच्चे की फिल्म स्टार से मुलाकात हुई और फिर रातों रात उसकी जिदंगी बदल जाती है। ऐसी ही फिल्मों की तर्ज पर मलिशा नाम की इस बच्ची की एक हॉलीवुड फिल्म स्टार से मुलाकात तो हुई, उन्होंने उसकी मदद भी की, मगर स्थिति आज भी उसकी बदहाल ही है।
स्लम बस्ती में रहने वाली मलिशा की कहानी
यह कहानी है बांद्रा के पास समुंद्र किनारे मलीन बस्ती में रहने वाली मलिशा की। मलिशा का परिवार बेहद ही गरीब है और उनके पिता के पास कोई भी स्थाई काम नहीं है। गुजरात से रोजी रोटी की तलाश में मुंबई आए मलिशा के पिता के पास वहां भी कोई स्थाई काम नहीं है। कई बार तो घर में खाने के लिए रोटी तक नहीं होती। इसके बावजूद मलिशा एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती है। उसके मुंह से फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है।
फर्राटेदार इंगलिश बोलती है मलिशा
मलिशा इस तरह से परफेक्ट अंग्रेजी बोलती है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा लगता है जैसे वह किसी बड़े स्कूल में पढ़ी लिखी हो। मगर असलियत में यह बच्ची एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए इतनी शानदार अंग्रेजी बोलती है। उसके अंदर की यही खूबसूरती और खासियत है कि बॉलीवुड एक्टर राबर्ट हॉसमैन मलिशा से मिलने उसके पास ही पहुंच गए। राबर्ट हॉलीवुड फिल्म स्टेटअप-2 के एक्टर हैं और एक अच्छी बेहतरीन इंसान भी हैं।
मलिशा के हैल्प के लिए बनाया एकाऊंट
राबर्ट ने जब मलिशा की स्थिति देखी तो उनके लिए सोशल मीडिया पर एक एकाऊंट बनाया। इसमें उनका बैंक एकाऊंट नंबर देकर लोगों से उसे आर्थिक मदद देने की अपील की। इस एकाऊंट के जरिए लोग मलिशा की मदद करते हैं। राबर्ट ने अपने दोस्तों की मदद से मलिशा के पानी भरने और नाचने के कुछ वीडियो भी बनाए हैं। जोकि सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं। कई हजार लोग मलिशा के फॉलोअर भी हैं। इन वीडियो और फोटो को देखकर तथा राबर्ट की अपील की बाद एक फैशन मैगजीन ने मलिशा की फोटो अपने फ्रंट पेज पर प्रकाशित की हैं। इस तरह से राबर्ट की मदद के बाद मलिशा रातों रात फेमस तो हो गई, मगर उनका परिवार आज भी बदहाल जीवन जी रहा है।