रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी की लाईफ स्टाईल से तो सभी अवगत हैं, मगर यह बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि आखिर नीता अंबानी उनकी लाईफ में आई कैसे। आज हम आपको इस स्टोरी से रूबरू करवाते हैं। दरअसल मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने एक स्टेज परफारमेंस में नीता को भरतनाटयम करते हुए देखा था। एक साधारण व मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाली नीता को देखकर धीरू भाई अंबानी ने उन्हें पहली ही नजर में अपने बड़े बेटे मुकेश की पत्नी बनाने का ख्याल मन में सोच लिया था।
सपने जैसा लगा था नीता को यह कॉल
इसके चलते ही धीरूभाई ने नीता को फोन करके जब पूछा कि क्या तुम मेरे बेटे मुकेश से शादी करोगी। इस पर नीता व उनके परिवार वालों को यकीन नहीं हुआ। उन्होंने उस फोन कॉल को फ्रेंक समझा। पंरतु धीरूभाई अंबानी के बुलाने पर वह इस फोन की हकीकत जानने जरूर पहुंची थी। जब नीता वहां पहुंची तो उन्हें यह सपने जैसा ही लगा। धीरूभाई अंबानी व मुकेश अंबानी से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने शादी से पहले काफी समय तक एक दूसरे को समझा और डेट किया।
लालबत्ती पर शादी के लिए किया था प्रपोज
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एक बार डेट के समय मुकेश और नीता बिजी टे्रफिक से गुजर रहे थे। तभी लालबत्ती पर मुकेश ने नीता के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया और कहा कि जब तक हां नहीं करोगी, गाड़ी नहीं चलाऊंगा। नीता ने भी तुरंत हां कर दी । इस तरह से लालबत्ती पर किया गया प्रपोजल दोनों के सुखी विवाह तक पहुंच गया। आज भी यह कप्पल ना केवल लगजरी जीवन जी रहे हैं, बल्कि मुकेश अंबानी की खुशहाली की जीती जागती मिसाल भी बन गई हैं। मुकेश अंबानी खुद कहते हैं कि उनकी तरक्की में उनके पिता धीरूभाई और पत्नी नीता अंबानी का प्रमुख योगदान है।