बार-बार की असफलता आपको अंदर से मजबूत बनाती है। इस असफलता को देखकर हौंसला नहीं छोडऩा चाहिए और पूरी लगन, मेहनत और शिद्दत से अपनी मंजिल की ओर बढऩा चाहिए। कहते हैं कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर एक दिन जरूर मिलती है। यह कहना है यूपीएससी में तीन बार फेल हो चुकी नमामि बंसल का। जिन्होंने बार-बार फेल होने के बावजूद हौंसला नहीं छोड़ा, आखिरकार सफलता को उनके पास आना ही पड़ा और चौथी बार की परीक्षा में उन्होंने यूपीएससी में टॉप कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार कर लिया।
नमामि ने खुद को हारने नहीं दिया
उत्तराखंड के ऋषिकेश की इस बेटी ने कभी अपने आपको हारने नहीं दिया। हालांकि नमामि बसंल के परिवार और उनकी परिवरिश की बात की जाए तो उनके घर का ऐसा माहौल नहीं था, जिससे उन्हें प्रेरणा मिल सके और वह सिविल सेवा के लिए प्रेरित हों। इसके बावजूद उन्होंने खुद सपना देखा और उसे सफल भी किया। पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रहने वाले नमामि बचपन से ही अपनी क्लास में अच्छे अंक लाकर पास होती थीं।
बार-बार हुई फेल, फिर किया टॉप
नमामि की शुरूआती पढ़ाई अपने शहर ऋषिकेश में ही हुई। बाद में वह गे्रजुएशन के लिए दिल्ली आ गईं । पढ़ाई करते हुए उन्हें किसी दोस्त से यूपीएससी को लेकर सलाह मिली। इसकी अच्छी तरह से जानकारी हासिल करने के बाद नमामि की दिशा और दशा केवल यूपीएससी पास करना रह गया। उन्होंने अपने कैरियर को लेकर यूपीएससी की परीक्षा पास करने की ठानी। हालांकि वह बार बार परीक्षा देती रही और फेल होती रही। मगर उन्होंने हार नहीं मानी, जिसका परिणाम यह हुआ कि चौथी बार में नमामि ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल की। अपने चौथे प्रयास में वह 17 वीं रैंक के साथ पास हुई, जिसके बाद उनका सलेक्शन सीधे आईएएस के लिए हुआ। इस तरह से नमामि ने हार नहीं मानी और लगातार अपने प्रयास व लक्ष्य को भेदने में जुटी रहीं। इसका परिणाम भी उनके लिए सुखद रहा।
नमामि ने दी बच्चों को सलाह
दिल्ली नॉलेज ट्रेक को दिए इंटरव्यू में नमामि ने उन बच्चों को सलाह दी है, जोकि यूपीएससी की परीक्षा में लगातार असफल हो रहे हैं। उनका कहना है कि लक्ष्य को पाने में समय लग सकता है, मगर हौंसला ना खोने वाले ही सफलता का इतिहास रचते हैं। नमामि ने कहा कि खुद पर पूरा भरोसा रखना बेहद जरूरी है। आत्मविश्वास को खोने के बाद कुछ हासिल नहीं होता, इसलिए खुद को किसी से भी कम मत आंको। लगातार कोशिश करते रहो, सफलता को एक दिन आपके पास आना ही होगा।
नमामि ने दिए टिप्स
नमामि ने टिप्स देते हुए बताया कि यूपीएससी की तैयारी के वक्त एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़ें। उनसे सरल शब्दों में कई चीजें समझ आएंगी। इसके बाद एडवांस बुक उठाएं और उन्हें पढऩा शुरू करें। नमामि का कहना है कि दस किताबों को पढऩे की बजाए एक किताब को दस बार पढ़ें। उससे आप का फंडा क्लीयर हो जाएगा और इस परीक्षा को पास करने में आसानी होगी।