सोशल मीडिया भी अजीबो गरीब प्लेटफार्म है। पूरी दुनिया में होने वाली घटना और रोचक फोटो, वीडियो व अन्य सामग्री को आप घर बैठे देख सकते हैं। कई बार तो सोशल मीडिया पर हैरान करने वाली फोटो व वीडियो दिखाई देती है। कई फोटो व वीडियो देखकर आप को जहां आश्चर्य होता है, वहीं कई बार ऐसी सामग्री आपके सामने होती है, जिसे देखकर लोग हंस हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही फोटो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी।
इस सीन को देखकर थानेदार हैरान
इस फोटो में आप देख सकते हंै कि एक परिवार के सात लोग एक ही मोटरसाईकिल पर जा रहे हैं। उनके सामने एक पुलिस अधिकारी हाथ जोडक़र खड़ा हुआ है। इस फोटो को देखकर आपके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा और आप भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर ये मामला क्या है। जी-हां यह बिल्कुल सत्य है और इस फोटो में खड़े पुलिस अधिकारी ने मोटरसाईकिल पर बैठे परिवार की इस हरकत पर उनके सामने विनती के रूप में हाथ जोड़ लिए। दरसअल यह फोटो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब वायरल की जा रही है। लोग इस फोटो को देखकर धड़ाधड़ शेयर भी कर रहे हैं।
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की है फोटो
दरसअल यह फोटो है बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका का है। यह ढाका बंगलादेश के हिस्से में नहीं है, बल्कि अपने बिहार का ही है। ढाका थाने में तैनात पुलिस अधिकारी चंदन सिंह ने जब यह दृश्य खुद देखा तो उन्होंने भी इस परिवार के सामने हाथ जोड़ दिए। पुलिस अधिकारी ने इस परिवार की हरकत पर हाथ जोड़ते हुए उनसे कहा कि ऐसा ना करें, यह कानूनों का उल्लघंन तो है ही, साथ ही उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।
मोटरसाइकिल पर बैठे हैं 7 लोग
बता दें कि इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि कैसे एक मोटरसाईकिल पर आगे, पीछे जिस तरफ भी नजर जाती है, वहीं से बैठे हुए लोगों को गिना जा सकता है। इस मोटरसाईकिल पर सात लोग बैठे हुए नजर आते हैं। पूरे परिवार को इस एक मोटरसाईकिल पर बिठा दिया गया है। मोटरसाईकिल के आगे वाले पेट्रोल टंकी वाले हिस्से में तीन बच्चे बैठे हैं। इसके बाद बच्चों के पिताजी, उनके पीछे एक बच्चा, इसके पीछे बच्चों की मां और उनकी गोद में बैठा एक छोटा सा बच्चा बैठे हुए हैं। जिन लोगों ने यह दृश्य देखा, उन्होंने इसका तत्काल फोटो भी खींच लिया और सोशल मीडिया पर उसे डाल दिया।
फोटो को खूब शेयर कर रहे हैं लोग
इसके बाद जिन लोगों ने भी यह फोटो देखा, उन्होंने उसे शेयर करने में कोई कंजूसी नहीं बरती। इससे एक यह संदेश भी जा रहा है कि बेशक उक्त परिवार को इस मोटरसाईकिल पर बिठाया जा सकता है, लेकिन यातायात नियमों की उल्लघंना के साथ साथ यह किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। यही वजह है कि पुलिस अधिकारी ने हाथ जोडक़र इस परिवार से ऐसा ना करने की अपील भी की।