कहते हैं कि जानवर तो अपनी जंगल की दुनिया में मस्त हैं, मगर इंसान उनके इलाके में जाकर उन्हें परेशान कर रहा है। तभी तो यह जंगली जानवर सडक़ों पर दिखाई देने लगे हैं। हालांकि पिछले दिनों में ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं, जिनमें जंगली जानवर या तो किसी रिहायशी क्षेत्र में घुस आते हैं या फिर कई बार घरों में भी पहुंच जाते हैं। इसके बावजूद इंसान समझना ही नहीं चाहता कि आखिर वह अपनी खुशी के लिए उन्हें परेशान क्यों कर रहा है।
बाघ को देखकर चिल्लाने लगे लोग
ऐसा ही एक मामला उस दिन सामने आया, जब जंगल सफारी के दौरान एक बाघ को देखकर गाड़ी में बैठे लोग जोर जोर से चिल्लाने लगे और उसकी फोटो खींचने लगे। लोगों की आवाज सुनकर बाघ उनके करीब आ गया और गुर्राने लगा। हालांकि यह गनीमत रहा कि बाघ ने उन्हें कुछ कहा नहीं और चुपचाप वहां से चला गया। यदि ऐसा ना होता और बाघ को गुस्सा आ जाता तो वहां कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
जब शेर ने मार डाला था एक युवक को
ऐसा नजारा आपने पिछले दिनों चिडिय़ाघर में भी देखा होगा, जब एक युवक शेर के बाड़े में जा गिरा और उसे बचाने की लाख कोशिश की गई, मगर शेर ने मार डाला। ठीक इसी तरह से इस जंगल सफारी में भी ऐसा हादसा हो सकता था, मगर बाघ वहां से शांत रवैया दिखाकर चुपचाप चला गया, जिससे वहां होने वाला कोई भी संभावित हादसा टल गया।
नंदा ने लोगों को बेवकूफ कहा
बाघ के फोटो खींचने की यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट आफिसर सुशांत नंदा ने टवीटर पर शेयर की है। उनका ये वीडियो शेयर करने का भी कुछ यही मकसद था। उन्होंने सफारी पर आए लोगों को बेवकूफ बोलते हुए कहा कि जब इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है और मुंह चलता रहता है, मगर बाघ की तारीफ करनी होगी, भविष्य में ऐसा कोई हादसा घटित नहीं होगा, इसकी गारंटी कौन दे सकता है। हालांकि ये वीडियो कहां का है, यह इसमें नहीं बताया गया है। इसके बावजूद श्री नंदा का इस वीडियो को शेयर करने का म उदेदय यही था कि जानवरों को परेशान नहीं करना चाहिए।
वीडियो में देंखे पूरा नजारा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जंगल सफारी के दौरान दो जीपों में बैठे लोग बाघ को देखकर शोर मचाने लगते हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि लोग जोर जोर से चिल्ला रहे हैं कि ये रहा, ये रहा, तभी बाघ उनके पास आ जाता है और उन्हें देखकर गुर्राने लगता है। बाघ को अपने इतने करीब देखकर लोग बुरी तरह से घबरा जाते हैं। मगर बाघ गुर्राने के बाद चुपचाप वहां से निकल जाता है।
Idiotitis…
When human brain shuts down & mouth keeps talking.Appreciate the anger management of the tiger. But that can’t be guaranteed in future. pic.twitter.com/dSG3z37fa8
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 21, 2021