एक महिला ने अपनी कार के नंबर से ऐसी छेड़छाड़ की कि देश के जाने माने उद्योगपति एवं टाटा कंपनी के कर्ताधर्ता रतन टाटा का चालान कट गया। लेकिन जब पुलिस के सामने इस पूरे मामले की असलियत आई तो सभी के हाथ पांव फूल गए। यह मामला मुंबई के माटुंगा थाने का है। अब पुलिस ने रतन टाटा को भेजा गया चालान आरोपी महिला को ट्रांसर्फर कर दिया है। इस संदर्भ में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले दिनों यातायात नियमों की उल्लाघंना के चलते रतन टाटा की कार का ई चालान किया गया था। जैसे ही यह बात सामने आई तो पुलिस को एक शिकायत मिली।
महिला की कार का बदल गया नंबर
इस शिकायत में बताया गया था कि एक महिला ने अपनी कार के रजिटे्रशन नंबर से ऐसी छेड़छाड़ की कि उसका नंबर उद्योगपति रतन टाटा की कार से मिलता जुलता हो गया। इस शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने सारे मामले की जांच की तो उन्हें इस कार का एक सीसीटवी फुटेज मिला। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो वह हैरान होती गई। पुलिस के सामने धीरे धीरे सारा मामला साफ होने लगा।
कार के नंबर से हुई थी छेड़छाड़
जांच में जो बात सामने आई, उसके अनुसार एक प्राईवेट कंपनी की निदेशक महिला ने अपनी कार के नंबर से कथित तौर पर छेड़छाड़ की, ताकि उसकी कार का नंबर जाने माने उद्यमी रतन टाटा की कार जैसा हो जाए। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि महिला ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, बल्कि उन्होंने कार का नंबर अपनी पसंद का करने के लिए ऐसा किया। मगर उन्हें यह मालूम नहीं चला कि उनकी पसंद का यह मामला रतन टाटा के लिए मुसीबत बन जाएगा।
पुलिस ऐसे पहुंची महिला तक
पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो वह इस महिला तक पहुंच गई और पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया , बल्कि अनजाने में उनसे ऐसा हो गया। बाद में पुलिस ने सारे मामले की तहकीकात की तो पता चला कि इस महिला ने अपनी पसंद का नंबर बनाने के लिए कथित तौर पर नंबरों से छेड़छाड़ की, जिसके बाद उनकी कार का नंबर रतन टाटा की कार जैसा हो गया।
ऐसे कटा रतन टाटा का चालान
इस गफलत में ही पुलिस ने यातयात नियमों की उल्लघंना के चलते रतन टाटा की कार का ई चालान कर दिया। हालांकि पुलिस ने अब इसमें सुधार करते हुए आरोपी महिला को यह चालान भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 420 और 465 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच को और आगे बढ़ा रही है।