New Delhi: कहते हैं सच्चा दोस्त वहीं होता है जो मुसीबत के समय में भी दोस्त का दामन न छोड़े, बल्कि उसके साथ तत्परता के साथ खड़ा रहे। तभी तो सच्ची दोस्ती कहलायी जाती है। बहरहाल, आज हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो लाए हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे दोस्ती हो तो ऐसी हो वरना न हो। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी को चोट लगने के दौरान उसका उपचार करने के लिए वाइल्ड के कुछ लोग आए हैं।
वाइल्ड के अधिकारियों के साथ पहुंचते हैं दूसरे हाथी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी को चोट लगी है। जिसका इलाज करने के लिए वाइल्डलाइफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचते हैं। घायल हाथी का इलाज चल ही रहा होता है कि इसी बीच दूसरे हाथी भी इलाज में सहयोग करने पहुंच जाते हैं।
यहां की है वीडियो
यह वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी जिले की बताई जा रही है। इस वीडियो को आईएफएस अफसर सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो का केपशन देते हुए अफसर ने लिखा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक घायल हाथी के इलाज के लिए उसके पैर में रस्सियां बांधकर उसे खड़ा किया गया है।
हाथी पर बैठे हैं डॉक्टर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि घायल हाथी का इलाज करने के लिए डॉक्टर्स दूसरे हाथी पर बैठे हैं, जो घायल के पीछे खड़ा है। इसके साथ ही साथ दूसरे हाथी भी मदद के लिए खड़े हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर कर रहे हैं। लोग एक दूसरे को भी वीडियो भेज रहे हैं, और वीडियो में कमेंट व लाइक्स भी आ रहे हैं। बताते चले कि अब तक इस वीडियों को एक लाख से ज्यादा का व्यूज मिल चुका है।