अक्सर सोशल मीडिया पर बहुत सारी ऐसी वीडियो आती हैं, जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है। जंगलों में जानवरों के बीच की मस्ती हो या फिर उनका अपना अलग अंदाज, ऐसी तमाम वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होती मिल जाएंगी। ऐसी वीडियो से लोगों को घर बैठे ही जंगल की दुनिया को देखने का अवसर मिलता है। खासतौर पर ऐसी वीडियो से इंडियन फॉरेस्ट आफिसर लोगों को खूब रूबरू करवाते हैं। सोशल मीडिया पर इन वीडियो को लोगों द्वारा बेहद पंसद भी किया जाता है।
पसंद आएगा मगरमच्छ का अंदाज
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। एक मगरमच्छ का बेहद ही फन्नी अंदाज लोगों की पसंद का विषय बन गया है। इस वीडियो को टवीटर पर आईएफएस आफिसर पूर्णिमा पी ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से एक मगरमच्छ स्लाईडिंग तरीके से पानी में उतरता है। उसका यह बेहद ही शांत अंदाज का वीडियो देखकर एक बात सामने आती है कि जंगलों में जानवर अपने ही अंदाज में जीवन यापन करते हैं। यह मगरमच्छ बेहद ही शांत और मस्ती के साथ पानी में उतरता है।
इस अधिकारी ने शेयर किया है ये वीडियो
आईएफएस आफिसर पूर्णिमा पी ने इस मगरमच्छ के पानी में उतरने का वीडियो शेयर करते हुए उसका कैप्शन दिया है कि हमने पार्क में स्लाईड तो देखा है, इसका सीधा सा अर्थ है कि कैसे एक मगरमच्छ स्लाईड करते हुए पानी में घुसता है और सीधे अंदर चला जाता है। उसके नहाने का यह अंदाज लोगों को बेहद ही रोचक लग रहा है। बता दें कि इन दिनों इंडियन फॉरेस्ट सेवा के अधिकारी सोशल मीडिया के जरिए इस तरह के शानदार वीडियो को शेयर कर लोगों को जंगल के भीतर रहने वाले जानवरों के जीवन यापन करने के तौर तरीके से अवगत करवाते रहते हैं। इन वीडियो व फोटो को लोग काफी अधिक देखते भी हैं और पसंद भी करते हैं।
We have seen slides in parks . Have you seen slides in national parks PC : Surprisingly myself @susantananda3 @JagtapPiyusha @IfsPatil pic.twitter.com/Mb13TdgzIa
— Poornima P IFS (@Poornima_ifs) January 9, 2021