New Delhi: गरीबों के मसीहा बन कर देश के सामने आए सोनू सूद को जब भी मदद करने का मौका मिला। उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद की। अब इस कड़ी में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म आचार्य के क्रू मेंबर्स को मोबाइल फोन्स दिए हैं। सोनू इस दौरान काफी खुश थे उन्होंने कहा कि मेहनती लोगों की मदद करके उन्हें काफी अच्छा लगा है। सोनू इसे न्यू ईयर का गिफ्ट बताते हैं।
साल 2020 चुनौतीपूर्ण रहा
मालूम हो कि साल 2020 चुनौतीपूर्ण साल के रूप में बीता है। जहां कोराना वायरस ने सभी वर्गोे के लोगों को प्रभावित किया। खासतौर पर मजदूर वर्ग, और वह लोग जो रोजाना कमाकर ही खाते थे। जब लॉकडाउन लगा तो इस तरह के न जाने कितने की लोगों को अपने गांव जाने में दिक्कतें आई थी। तब इनके लिए मसीहा बन कर सोनू सूद सामने आए थे।
विलेन से नायक बने थे सोनू
कोराना वायरस के दौरान सोनू सूद सैकड़ों परिवार के लिए मसीहा बन कर सामने आए थे। सोनू ने सभी की मदद की जिन्हें मदद की जरूरत थी।
फिल्म के इन लोगों को बांटे फोन
सोनू की आने वाली फिल्म आचार्य के क्रू मेंबर्स जैसे तकनीशियनों और दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए उन्होंने फोन्स गिफ्ट किया है। सोनू के द्वारा मदद पाकर फिल्म के क्रू मेंबर्स काफी खुश हैं। मेंबर्स कहते हैं हम इन फोन्स के सहारे अब सोशल मीडिया की जानकारी भी जुटा सकेंगे।
क्या कहते हैं सोनू
फिल्म के क्रू मेंबर्स को नए फोन्स देते हुए सोनू कहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म में इन लोगों को भी महत्वपूर्ण योगदान है। फिल्म के लिए इन्होंने भी काफी मेहनत किया है। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं इनके लिए कुछ कर पाया हूं। गौर करने वाली बात यह है कि अभी बीते दिनों पहले ही ऐलान किया गया है कि सोनू किसान फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।