कोरोना काल और लॉकडाऊन के दौरान लोगों के लिए किए गए अच्छे कार्यों के बाद से देश में बॉलीवुड अभिनेमा सोनू सूद के फैन्स की संख्या में जोरदार तरीके से इजाफा हुआ है। लोगों में उनका क्रेज तेजी से बढ़ा है। वह अपने फैन्स और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनकी चर्चा इतनी अधिक हो रही है कि सोशल मीडिया पर भी वह अव्वल चल रहे हैं। सोनू सूद एक बार फिर से चर्चाओं में हैं । इस बार उनकी चर्चा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी को लेकर हो रही है। सोनू सूद ने बिना कंगना का नाम लिए उनके एक बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए उस पर आपत्ति जताई है।
कंगना ने बॉलीवुड को कहा नशेडी
बता दें कि हाल ही में कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग नशे का इस्तेमाल करते हैं। कंगना के इस बयान पर सोनू सूद का कहना है कि वह इससे काफी हर्ट हुए हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे इस बयान से काफी आपत्ति और परेशानी हुई है। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सोनू ने कहा है कि मुझे ये देखकर दुख होता है कि हमारी ही इंडस्ट्रीज के कुछ लोग इंडस्ट्री के खिलाफ ही बोलते हैं। सोनू ने कहा कि फिल्म नगरी ने कई लोगों के सपने पूरे किए हैं, फिर भी वे लोग इस इंडस्ट्री पर ही सवालिया निशान लगाते हुए उंगली उठाते हैं। इससे हमें भी फर्क पड़ता है और इस बात से बेहद ही चुभन भी होती है।
फ्लॉप लोगों को कोई नहीं पूछता
सोनू ने कहा कि जो लोग इंडस्ट्री में फ्लॉप होते हैं, उनकी कोई पूछ नहीं होती है। उनके अनुसार में इंडस्ट्री सभी लोग एक परिवार की तरह से हैं, मगर जिन बेडिय़ों से हमें बांधा रखा जा सकता है, दरअसल वो हैं ही नहीं। कंगना का नाम लिए बिना सोनू ने कहा कि वो भी कहती हैं कि वे इसका हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने अपने चारों ओर ऐसे बैरियर खड़े कर लिए हैं। हम सभी को इससे सबक भी लेना चाहिए। इंडस्ट्री में लोग सफलता को ही पूजते हैं और सफल लोगों को ही महत्व देते हैं। लेकिन जब आप सफल नहीं हो पाते हैं तो कोई आपको पूछता तक नहीं है। इससे फिल्म नगरी के लोगों को सबक जरूर लेना चाहिए।
पहले थी दोस्ती और अब मनमुटाव
बता दें कि सोनू सूद और कंगना के बीच दो साल पहले से ही तनातनी चल रही है। सोनू ने कंगना की फिल्म द क्वीन ऑफ झांसी से भी खुद को अलग कर लिया था। इसके लिए उन्होंने किसी अन्य फिल्म में व्यस्त होने की बात कही थी। इसी दौरान एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोनू ने कहा था कि कंगना उनकी करीबी दोस्त रही हैं और वह उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं। यह उस जवाब उन्होंने उस सवाल के तौर पर दिया था, जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो भविष्य में कंगना के साथ काम करना चाहेंगे। मगर इस समय दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें जरूर सामने आ रही हैं।